चाँदी के बर्तन में खाने वाली यह बिल्ली अब बनेगी 1,385 करोड़ रुपये की मालकिन
सही कहते हैं कि कब किसी की क़िस्मत बदल जाए, किसी को नहीं पता होता है। अब भला किसे पता था कि एक बिल्ली अरबों की मालकिन बन सकती है। जी हाँ, हाल ही में हुई मालिक की मौत के बाद एक बिल्ली को अरबों की संपत्ति मिल सकती है। दरअसल जर्मनी के मशहूर फैशन डिज़ाइनर लेगरफेल्ड अरबों की संपत्ति के मालिक थे। उनकी 19 फरवरी, 2019 को मौत हो गई। अब उनकी संपत्ति उनकी बिल्ली शोपेट को मिलेगी।
बिल्ली से करते थे शादी की बात
आमतौर पर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति उसके परिवार वालों को या करीबी रिश्तेदार को मिलती है, लेकिन लेगरफेल्ड की सबसे करीबी उनकी बिल्ली थी, जिससे वो शादी की बात भी करते थे।
अभी तक दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली है ब्लैकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनैल और फेंडी जैसे महंगे लग्ज़री ब्रैंड के पीछे क्रिएटिव जिनियस लागरफेल्ड ही थे। लेगरफेल्ड ने 85 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बरमन नस्ल की उनकी बिल्ली शोपेट अब दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली बन जाएगी। हालाँकि, दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली का ख़िताब अभी तक ब्लैकी के नाम है, जिसे 1988 में उत्तराधिकार में लगभग 65 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली थी।
शोपेट है एक सुपर मॉडल
बड़े नाजों से पली आठ साल की शोपेट चाँदी के बर्तन में खाना खाती है। लेगरफेल्ड बिल्ली को वो सब सुविधाएँ देते थे, जो दुनिया के अमीर लोगों को मिलती है। आपको जानकर काफ़ी हैरानी होगी कि लेगरफेल्ड की यह बिल्ली एक सुपर मॉडल भी है। शोपेट ने एक जर्मन कार कंपनी और जापानी कॉस्मेटिक कंपनी के प्रचार में काम किया था। इसके बदले उसे $34 लाख (लगभग 24 करोड़ रुपये) मिले थे।
फ्रेंच कानून में नहीं है बिल्ली के नाम संपत्ति छोड़ने का प्रावधान
एक बार लेगरफेल्ड से पूछा गया था कि फ्रेंच कानून में बिल्ली के नाम संपत्ति छोड़ने का प्रावधान नहीं है, इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "कोई बात नहीं, मैं फ्रेंच नहीं हूँ।"
शोपेट की ऊपर लिखी जा चुकी है किताब
अपनी मौत से बहुत पहले लेगरफेल्ड ने कहा था कि उन्होंने अपनी बिल्ली के लिए सभी इंतज़ाम कर दिए हैं, ताकि उनके जानें के बाद भी वह ऐशो आराम की ज़िंदगी जीती रहे। शोपेट के लिए निजी बॉडीगार्ड और दो नौकरानियों का भी इंतज़ाम किया गया है। लेगरफेल्ड की बिल्ली शोपेट पर 'शोपेट: द प्राइवेट लाइफ ऑफ ए हाई फ्लाइंग फैशन कैट' नाम से किताब भी लिखी जा चुकी है। किताब में उसके बारे में सबकुछ लिखा गया है।