वैज्ञानिकों ने कर दिखाया बड़ा काम, अब एक ही वैक्सीन से होगा हर फ्लू का इलाज
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी खोज की है। इन वैज्ञानिकों ने ऐसी इम्यून सेल (प्रतिरक्षा कोशिका) का पता लगाया है जो हर प्रकार के फ्लू वायरस से लड़ने की क्षमता रखती है। इस खोज को 'असाधारण सफलता' बताया जा रहा है। इसकी मदद से हर प्रकार के वायरस से लड़ने के लिए एक वैक्सीन का निर्माण किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने इस खोज को पेटेंट करवा लिया है। आइये, इस बारे में और जानते हैं।
हर प्रकार की फ्लू के खिलाफ एक वैक्सीन
मोनाश यूनिवर्सिटी और डोहर्टी इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने 67,000 वायरल सीक्वेंस का अध्य्यन किया और इनको तीन ऐसी सीक्वेंस में ढाल दिया जो सभी इन्फ्लूएंजा वायरस में आम हैं। इसके बाद वैज्ञानिकों ने 'किलर T सेल' की पहचान की, जो दुनिया की आधी जनसंख्या में पाई जाती है। किलर T सेल मानव शरीर के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती हैं। ये सेल बीमारियों या इंफेक्शन की पहचान कर उन्हें खत्म कर देती हैं।
फ्लू के लिये दाखिल किया पेटेंट
बड़ी संख्या में इन सेल्स की मदद से ऐसी वैक्सीन बनाई जा सकती है जो हर प्रकार के फ्लू के खिलाफ कारगर साबित होगी। वैज्ञानिकों ने इसको पेटेंट करवा लिया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि विश्वभर में महामारी और सीजनल इंफ्लुएंजा के असर को घटाने के लिए इससे फ्लू वैक्सीन तैयार की जा सकती है। बता दें, बुजुर्गों, बच्चों और कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों के लिए वायरल इंफ्लुएंजा बहुत खतरनाक है। हर साल इससे 2.5-5 लाख जानें जाती है।
अभी बची है अड़चन
इस 'असाधारण सफलता' के साथ अभी एक छोटी सी अड़चन है। यह दुनिया की आधी जनसंख्या के लिए ही काम करेगी। यानी जिन लोगों के शरीर में किलर T सेल्स पाई जाती हैं, यह वैक्सीन सिर्फ उनके लिए होगी। हालांकि वैज्ञानिक इस अड़चन को दूर करने के प्रयास में लगे हैं और वे ऐसी वैक्सीन बनाना चाह रहे हैं जो पूरी दुनिया के लिए काम आ सके।