डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आलिया की 'सड़क 2', महेश भट्ट बोले- कोई ऑप्शन नहीं बचा
कोरोना वायरस का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनलॉक 1 में हर दिन आने वाले मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां महाराष्ट्र सरकार ने दोबारा फिल्मों की शूटिंग शुरु करने की इजाजत दे दी है। वहीं, सिनेमाघरों को खोले जाने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का रुख करने लगी हैं। अब इस लिस्ट में निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट का नाम भी जुड़ गया है।
डिजिटल रिलीज करने पर मजबूर हैं महेश भट्ट
महेश भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "कोरोना मामलों की संख्या घटने की बजाय हर दिन बढ़ती जा रही है। इस स्थिति में क्या आपको लगता है कि सिनेमाघर खुलेंगे? और अगर खुल भी गए तो क्या लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाएंगे?" उन्होंने आगे कहा, "लोगों को अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है। आज लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है। मैं इसे डिजिटल रिलीज करने को मजबूर हूं।"
कोई उम्मीद नहीं दिख रही: महेश भट्ट
महेश भट्ट ने आगे कहा, "मुझे भविष्य में कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। आपको कुछ काम ना चाहते हुए भी मजबूर होकर करने पड़ते हैं। हमारे पास कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचा है।"
इस फिल्म का सीक्वल है 'सड़क 2'
गौरतलब है कि 'सड़क 2' 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, सोनी राजदान और दीपक तिजोरी जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन भी उस समय महेश भट्ट ने ही किया था। जबकि इसके निर्माता मुकेश भट्ट थे। फिल्म को दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने शानदार कमाई थी।
सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार थी 'सड़क 2'
'सड़क 2' की बात करें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे भी अनिश्चित समय के लिए स्थगित करना पड़ा। अब आखिरकार मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला कर लिया है।
ये फिल्में भी देंगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक
बता दें कि इससे पहले शूजित सरकार के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी हैं। अब 'सड़क 2' के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' और जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हैं।