कोरोना वायरस: गलत दिशा में जा रहा अमेरिका, रोजाना एक लाख मामले आने का खतरा- विशेषज्ञ
क्या है खबर?
अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए अमेरिका के प्रयास गलत दिशा में जा रहे हैं और अगर जल्द ही इनमें सुधार नहीं किया गया तो देश में रोजाना एक लाख नए मामले सामने आने लगेंगे।
फाउची ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव के अन्य उपायों को पालन नहीं कर रहे हैं और इस कारण कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है।
सवाल-जबाव
सांसदों के सवालों का जबाव दे रहे थे डॉ फाउची
अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट के एक पैनल के सवालों का जबाव देते हुए डॉ फाउची ने कहा, "आंकड़े अपने आप में सब कुछ कहते हैं। मैं बहुत चिंतित हूं। मैं जो हो रहा है उससे संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि हम गलत दिशा में जा रहे हैं... स्पष्ट है कि हम पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं हैं।"
उन्होंने कहा कि वे उन राज्यों और इलाकों को लेकर चिंतित हैं जहां से अभी अधिकांश नए मामले आ रहे हैं।
चेतावनी
एक लाख प्रतिदिन तक पहुंच जाएंगे नए मामले- डॉ फाउची
जब एक सांसद से डॉ फाउची ने अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का अनुमान लगाने को कहा तो उन्होंने कहा कि वे कोई एक संख्या नहीं दे सकते, लेकिन इसकी गारंटी दे सकते हैं कि ये हिला देने वाला आंकड़ा होगा।
संक्रमितों की संख्या पर उन्होंने कहा कि जिस पैमाने पर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ है और लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, नए मामले मौजूदा 40,000 से बढ़कर एक लाख प्रतिदिन तक पहुंच सकते हैं।
बयान
"अमेरिकी लोगों को नियमों का पालन करने की जरूरत"
डॉ फाउची ने कहा कि अमेरिका के लोगों को 'सब कुछ या कुछ भी नहीं' की सोच से बाहर आना होगा, जिसमें या तो लोग लॉकडाउन के तहत घर में पूरी तरह से बंद रहते है या फिर बिना मास्क पहने बार में जमा हो जाते हैं, और नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
स्कूल वापस खुलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी संस्थानों को ऑनलाइन क्लासेस के विकल्प पर ध्यान देना होगा।
वैक्सीन
अगले साल की शुरूआत तक आ सकती है वैक्सीन- डॉ फाउची
कोरोना वायरस की वैक्सीन से संबंधित सवाल के जबाव में डॉ फाउची ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2021 की शुरूआत तक वैक्सीन तैयार होगी। हालांकि उन्होंने आगाह किया कि सुरक्षित वैक्सीन बन ही जाएगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
बता दें कि अपने 'ऑपरेशन वॉर्प स्पीड' के तहत अमेरिकी सरकार कई वैक्सीन की रिसर्च और ट्रायल को फंड कर रही है और उसका लक्ष्य 2020 के अंत तक एक वैक्सीन बनाना है।
स्थिति
अमेरिका में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है और यहां अब तक 26.36 लाख लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। देश में 1.27 लाख लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है।
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से रोजाना लगभग 40,000 नए मामले सामने आ रहे हैं और दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है। 12 ऐसे राज्य हैं जहां अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।