बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस बने अंतरिम सरकार के मुखिया, शेख हसीना अभी भी भारत में
पिछले कई दिनों से बांग्लादेश में चल रहे सियासी संकट के बीच अब अंतरिम सरकार का गठन होने वाला है। शेख हसीना के कट्टर विरोधी और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख चुना गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन (राष्ट्रपति भवन) में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने का प्रस्ताव मान लिया है।
फिलहाल भारत में ही हैं शेख हसीना
पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शेख हसीना भारत छोड़ चुकी हैं, लेकिन अब ताजा जानकारी में पता चला है कि वे अभी भी भारत में ही हैं। पहले उनके ब्रिटेन में शरण लेने के कयास थे, लेकिन कहा जा रहा है कि ब्रिटेन की ओर से कुछ आपत्ति जताई गई है। ब्रिटेन के अलावा हसीना के अमेरिका जाने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अमेरिका ने उनका वीजा बर्खास्त कर दिया है।
भारत में लंबे समय तक रह सकती हैं शेख हसीना
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था, "हमने भारत में रहने का फैसला शेख हसीना पर छोड़ा है। ये उनको तय करना है वे कब तक यहां रहना चाहती हैं।" इस बयान और दूसरे देशों की हिचकिचाहट को देखते हुए माना जा रहा है कि हसीना लंबे समय तक भारत में रह सकती हैं। भारत शेख हसीना को प्रधानमंत्री या राष्ट्राध्यक्ष के रूप में मिलने वाली सभी सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
29 अवामी लीग नेताओं के शव बरामद
बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर हमले जारी हैं। अवामी लीग के 29 नेताओं के शव और बरामद किए गए हैं। लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ भी हुई है। उपद्रवियों ने बांग्लादेश के प्रसिद्ध गायक राहुल आनंद के ढाका स्थित 140 साल पुराने घर में आग लगा दी है। अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता और फिल्म निर्माता-निर्देशक सलीम खान की भीहत्या कर दी गई है।
भारत ने उच्चायोग से गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत ने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास में तैनात गैरजरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। इसे लेकर सरकार ने एडवायजरी भी जारी की है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "कल हमने बांग्लादेश में रह रहे भारतीय छात्रों और अल्पसंख्यकों के बारे में चिंता जताई थी। सरकार कह रही है कि वे इस पर विचार कर रहे हैं। हम भारत सरकार की कार्रवाई पर भी बारीकी से नजर रख रहे हैं।"
आज बांग्लादेश लौटेंगे खालिदा जिया के बेटे
खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आज बांग्लादेश लौट रहे हैं। वे आज शाम ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की एक रैली को संबोधित करेंगे। BNP महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को देश लाने की व्यवस्था की गई है। बता दें कि तारिक सालों से लंदन में रह रहे थे और BNP ने उन्हें अपना कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था।
एयरपोर्ट में हिरासत में लिए गए पूर्व विदेश मंत्री
पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद को ढाका एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, महमूद को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। बता दें कि सड़क परिवहन मंत्री अब्दुल क्वादर, मंत्री अनिसुल हक, सांसद सलमान रहमान, हसीना के भतीजे शेख फज्ल नूर तपोश, ग्रामीण विकास मंत्री मोहम्मद तजुल इस्लाम, वित्त मंत्री अबुल हसन महमूद अली और खेल मंत्री नज्मुल हसन पापोन भी देश छोड़ चुके हैं।
बांग्लादेश में क्यों भड़की हिंसा?
बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में मिलने वाले आरक्षण को लेकर जून से लगातार प्रदर्शन हो रहे थे। 5 अगस्त की शाम प्रदर्शन हिंसक होने के बाद शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और सेना के विमान से भारत आ गई थीं। अब तक प्रदर्शनों में 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब बांग्लादेश की सेना ने अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है।