Page Loader
बांग्लादेश: ढाका में 6 मंजिला बिरयानी रेस्तरां में लगी भीषण आग, 44 लोगों की मौत
बांग्लादेश में 6 मंजिला इमारत में आग लगने से 44 लोगों की मौत (तस्वीर: एक्स/@airnewsalerts)

बांग्लादेश: ढाका में 6 मंजिला बिरयानी रेस्तरां में लगी भीषण आग, 44 लोगों की मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 01, 2024
09:24 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार रात को एक 6 मंजिला बिरयानी रेस्तरां में भीषण आग लग गई। हादसे में करीब 44 लोगों ने दम तोड़ा, जबकि 22 से अधिक घायल हुए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, आग बेली रोड स्थित इमारत की पहली मंजिल पर रात 9:50 बजे लगी थी, जिसने धीरे-धीरे पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंतलाल सेन ने बताया कि आग पर रात 12:30 बजे काबू पाया गया।

हादसा

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

सूचना पर अग्निशमन विभाग की करीब 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची । इमारत से 75 लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें 42 बेहोश थे। सेन ने बताया कि सभी को ढाका मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, यहां 44 को मृत घोषित किया गया। अधिकतर की मौत कूदने और दम घुटने से हुई है। मृतकों में 26 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ट्विटर पोस्ट

आग का भयानक दृश्य