बांग्लादेश: चुनाव में जीत के बाद शेख हसीना ने की भारत की प्रशंसा, बताया अच्छा दोस्त
बांग्लादेश के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने जा रहीं शेख हसीना ने भारत की प्रशंसा की है। जीत के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, "भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त है। उन्होंने 1971 में हमारा साथ दिया और 1975 में मुझे, मेरी बहन और परिवार को शरण दी। हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं। मैं सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं।"
कुछ समस्याओं का समाधान भी किया- हसीना
हसीना ने आगे कहा, "हमारे (भारत और बांग्लादेश) बीच कुछ समस्याएं भी रहीं, जिनका द्विपक्षीय वार्ता से समाधान किया गया। हमारे सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं। मेरा यही उद्देश्य है कि सभी से दोस्ती हो और हम उसका पालन कर रहे हैं।" हसीना ने अपने अगले 5 साल के लक्ष्य भी बताए, जिनमें देश की आर्थिक प्रगति और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ उनका जीवन सुधारना प्रमुख रहे।
हसीना की पार्टी ने 300 में से 224 सीटें जीतीं
बांग्लादेश में रविवार 7 जनवरी को चुनाव हुए थे, जिसमें 76 वर्षीय शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी संसद की 300 में से 224 सीट जीत चुकी है। हसीना ने गोपालगंज-3 सीट से बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के उम्मीदवार एम निजामुद्दीन लश्कर को 2.49 लाख से अधिक वोटों से हराया। हसीना 8वीं बार चुनाव जीती हैं। हसीना वर्ष 1996 से 2001 तक देश की प्रधानमंत्री थीं। 2009 में फिर प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठीं और तब से वह सत्ता में हैं।