बांग्लादेश: प्रधानमंत्री शेख हसीना बोलीं- हिंदू मंदिरों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दुर्गा पूजा स्थलों और हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें पकड़कर सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में तकनीक की भी मदद ली जाएगी। अपने बयान में उन्होंने भारत को भी नसीहत दी और कहा कि यहां ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिससे बांग्लादेश प्रभावित हो। भारत ने हसीना सरकार की तत्काल कार्रवाई का स्वागत किया है।
बांग्लादेस में गुरूवार को हुए थे हिंदू मंदिरों पर हमले
बांग्लादेश में गुरूवार को दुर्गा पूजा के दौरान उग्र भीड़ ने कई पंडालों और हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया था। इनमें से ज्यादातर हमले राजधानी ढाका से 100 किलोमीटर दूर कोमिल्ला में हुए थे और इन हमलों में चार लोग मारे गए थे। एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान के अपमान की अफवाह फैलने के बाद ये हमले हुए थे। हमले के बाद प्रधानमंत्री हसीना ने देश के 22 जिलों में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए हैं।
हसीना ने हमलों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कार्रवाई का भरोसा
ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर में दुर्गा पूजा के एक कार्यक्रम में इन हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए शेख हसीना ने कहा, "कोमिल्ला में हुए हमले की जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। ये कोई मायने नहीं रखता कि दोषी किस धर्म का है। दोषियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी। जो लोगों का विश्वास जीतने में असमर्थ हैं और जिनकी कोई विचारधारा नहीं है, वे लोग ही इस तरह के हमले कर सकते हैं।"
ऐसी सजा दी जाएगी कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा- हसीना
हसीना ने आगे कहा, "हमें कई सूचनाएं मिल रही हैं। हम उन्हें जरूर पकड़ेंगे,जो हमले में शामिल थे। यह तकनीक का जमाना है। उन्हें जरूर पकड़ा जाएगा। हमने ऐसा अतीत में भी किया है और भविष्य में भी करेंगे। दोषियों को सजा मिलेगी। दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि याद रहेगी और भविष्य में कोई भी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा।" उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत होता है और त्योहार सबके लिए होता है।
हसीना की अपील- खुद को अल्पसंख्यक न मानें हिंदू
हसीना ने बांग्लादेश के हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि वे खुद को अल्पसंख्यक ना मानें और दूसरे धर्म के लोगों की तरह अपने कर्मकांडो का आयोजन करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग इसी मिट्टी में जन्मे हैं और पले-बढ़े हैं।
हसीना की भारत को नसीहत, कहा- उपद्रवियों को लेकर सख्त रहे
हसीना ने अपने संबोधन में भारत को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा, "भारत को उपद्रवियों को लेकर सख्त रहना चाहिए। भारत में भी ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिससे हमारा मुल्क प्रभावित हो और हमारे हिन्दुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़े। भारत में कुछ होता है तो हमारे यहां के हिन्दू प्रभावित होते हैं... दुनिया भर में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों से हम भी प्रभावित हुए हैं। इससे न केवल हमें बल्कि भारत को भी सतर्क रहना है।"