शेख हसीना को शरण देने की खबरों पर ब्रिटेन का जवाब, कहा- ऐसा प्रावधान नहीं
बांग्लादेश में हिंसा के बीच अपना देश छोड़कर भारत पहुंचीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लंदन में शरण देने संबंधी खबरों पर ब्रिटेन सरकार का जवाब आया है। NDTV के मुताबिक, ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटिश आव्रजन नियम किसी व्यक्ति को शरण या अस्थायी शरण लेने के लिए उस देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं देते हैं। ब्रिटेन सरकार ने कहा कि उनके यहां ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
आगे क्या बोला ब्रिटेन?
रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों को अंतरराष्ट्रीय संरक्षण की आवश्यकता है, उन्हें सबसे पहले सुरक्षित देश में शरण लेनी चाहिए क्योंकि सुरक्षा का सबसे तेज रास्ता है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ब्रिटेन में जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। हालांकि, इस जवाब के बाद भी ब्रिटेन हसीना द्वारा शरण के औपचारिक अनुरोध पर कार्रवाई कर रहा है। जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी।
अभी भारत में हैं शेख हसीना
शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ सेना के हेलीकॉप्टर से सोमवार को दिल्ली पहुंच गई। यहां उनको सैन्य सुरक्षा प्रदान मिली है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि हसीना ने आनन-फानन में भारत आने की अनुमति मांगी थी, जो उनको दी गई। उनके अगले कदम के विचार के लिए भारत ने समय दिया है। फिलहाल उनके ब्रिटेन जाने की संभावना है।