चेहरे पर अत्याधिक टैटू के कारण ट्रोलर्स ने की महिला की शिकायत, टिक-टॉक पर हुई प्रतिबंधित
आजकल लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करके टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवाते हैं क्योंकि यह फैशन का एक हिस्सा बन चुका है। हालांकि, यूनाइटेड किंगडम (UK) निवासी एक महिला को टैटू बनवाना भारी पड़ा गया। इस महिला का लगभग पूरा चेहरा टैटू से भरा हुआ है, जिसके कारण वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक पर उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामने करना पड़ता है। इसके परिणामस्वरूप उन्हें टिक-टॉक से 3 बार प्रतिबंधित कर दिया गया है।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 46 वर्षीय मिस्सी स्लोन को अक्सर टैटू के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। चेहरे पर अत्याधिक टैटू के कारण टिक-टॉक पर भी कई यूजर्स मिस्सी को ट्रोल करते हैं और उनके अकाउंट को लगातार रिपोर्ट करते रहते हैं। इसकी वजह से टिक-टॉक ने उन्हें कुल 3 बार पर अपने प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित किया है। हालांकि, मिस्सी ने कहा कि वह आलोचकों से डरेंगी नहीं और टिक-टॉक पर वापस आने के लिए प्रयास करेंगी।
महिला ने क्या कहा?
मिस्सी ने बताया कि जब उन्होंने अपने वीडियो पर बड़ी संख्या में नकारात्मक प्रतिक्रियाएं से निपटने के लिए मदद लेने की कोशिश की, तब से ही उनके टिक-टॉक अकाउंट्स के साथ समस्या हो रही है। उन्होंने कहा, "बड़े पैमाने पर प्रतिक्रियाएं को हटाने के बाद मुझे प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन मेरे पास एक बैकअप अकाउंट था। हालांकि, उस पर भी प्रतिबंध लगा दिया और फिर तीसरा अकाउंट भी चला गया, लेकिन मैं प्रयास करती रहूंगी।"
महिला को है टैटू से लगाव
मिस्सी ने कहा, "नफरती लोग हमेशा मेरे पास आते हैं। मुझे कहते हैं कि चेहरे के कारण तुम्हें नौकरी नहीं मिलेगी। तुम पागल हो, लेकिन मैं उन्हें जवाब नहीं देती। मैं बस अपने काम में लगी रहती हूं।" जानकारी के मुताबिक, मिस्सी को टैटू बहुत पसंद हैं। उन्होंने 20 साल पहले अपना पहला टैटू बनवाया था। उनके चेहरे पर टैटू की 3 परते हैं। हालांकि, अब कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका टैटू का क्रेज थोड़ा कम हो गया है।
पहले भी कई बार हो चुकी हैं ट्रोल
यह पहली बार नहीं है, जब मिस्सी को चेहरे पर टैटू के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी टैटू के कारण कई बार कैफे और पब से बाहर निकाला जा चुका है। इसके अलावा मिस्सी ने कहा कि वह टैटू के कारण गाड़ी चलाना भी नहीं सीख सकती हैं क्योंकि ड्राइविंग प्रशिक्षक उनसे डरते हैं इसलिए वह गाड़ी सिखाने के लिए मना कर देते हैं।