मेट गाला 2023: रेड कार्पेट पर दिखा कॉकरोच, लोगों ने कहा- सबसे अच्छी ड्रेस पहनी है
फैशन जगत का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाने वाला मेट गाला बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। जहां लोगों की नजरें मशहूर हस्तियों की अतरंगी ड्रेस से नहीं हट रही हैं, वहीं एक कॉकरोच भी इस कार्यक्रम में आकर्षक का केंद्र बना। कार्यक्रम के कार्पेट पर चलते इस कॉकरोच ने पलक झपकते ही पपराजी का ध्यान खींच लिया और उनके द्वारा बनाई गई वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कार्यक्रम के कार्पेट पर घूमता दिखा कॉकरोच
न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा जाता है, लेकिन इस साल कालीन पर एक बिन बुलाया मेहमान था। कार्यक्रम के कार्पेट पर एक कॉकरोच को घूमते हुए देखा गया और जब पपराजी का ध्यान इस पर गया तो उन्होंने उसकी मौजूदगी को भी रिकॉर्ड कर लिया। उनके द्वारा बनाई गई वीडियो ट्विटर पर साझा करते ही तेजी से वायरल होने लगी।
कॉकरोच की वीडियो को बनाने के लिए उत्सुक दिखे पपराजी
तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं यूजर्स
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह इस रात का सबसे अच्छा पहनावा है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटी।' कुछ फोटो लेने के लिए कॉकरोच का पीछा करने वाले मीडिया कर्मियों का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कहा, 'रात का सबसे अच्छा लुक। फोटोग्राफर ने उसे रानी की तरह महसूस कराया।'
थोड़ी देर में मारा गया कॉकरोच
कॉकरोच ने केवल थोड़े समय के लिए ध्यान और प्रसिद्धि का आनंद लिया क्योंकि बाद में यह बताया गया कि उस पर किसी का पैर आ गया था। वैरायटी के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किए गए ट्वीट पर लिखा गया, 'यह बहुत दुख के साथ हमें रिपोर्ट करनी पड़ रही है कि #MetGala कॉकरोच पर कदम रखा गया...#RIP।' खैर, मेट गाला में अपनी मौजूदगी जाहिर करने और वहीं मरने के लिए कॉकरोच ने भव्य जीवन जिया!
प्रियंका चोपड़ा भी रही आकर्षण का केंद्र और आलिया भट्ट ने किया डेब्यू
हर साल की तरह मेट गाला में दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियों और कलाकारों ने अपने विचित्र आउफिट्स से लोगों का ध्यान खींचा। प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, ऐनी हैथवे, रिहाना, कार्डी बी, किम कार्दशियन, काइली जेनर, केंडल जेनर, गिगी हदीद और बिली इलिश जैसी कई हस्तियों ने काफी वाहवाही लुटी। इसके अतिरिक्त, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस कार्यक्रम में डेब्यू किया और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।