
4 लाख रुपये है इस चाकू की कीमत, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
किसी भी चीज की कीमत उसकी खूबियों पर निर्भर करती है, लेकिन क्या आपको पता है एक चाकू ऐसा भी है, जिसकी कीमत 5,000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) से भी अधिक है।
यकीनन आपके जहन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस चाकू में ऐसा क्या खास है, जिसकी वजह से इसकी कीमत लाखों रुपये में है।
चलिए फिर आज इस चाकू की ज्यादा कीमत के पीछे का कारण और इसकी खासियत के बारे में जानते हैं।
खासियत
बेहद खास है चाकू बनाने का तरीका
जिस खास चाकू की हम बात कर रहे हैं, वह जर्मनी में बनने वाले दमिश्क चाकू है। इसे बनाने की एक परंपरा है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है और इसके कारण इस चाकू की कीमत अधिक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमिश्क चाकू बनाने की परंपरा सदियों पुरानी है और जितनी अधिक गुणवत्ता का चाकू होगा, उसकी कीमत भी उतनी ज्यादा होगी। फिलहाल, इसकी कीमत 4 लाख रुपये से भी अधिक तक है।
तरीका
कई पीढ़ियों तक चल सकता है यह चाकू
चाकू बनाने वाली कंपनी का कहना है कि दमिश्क चाकू बनाते वक्त कई चीजों का ख्याल रखना पड़ता है, जिसके कारण यह चाकू कई पीढ़ियों तक चल सकता है।
इसके लिए सबसे पहले अलग-अलग गुणों वाली कई कील की परतों को एक साथ रखा जाता है और फिर इन्हें 1,200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर गर्म करके आकार दिया जाता है।
इससे इसकी परत दोगुनी होती जाती है और स्टील की गुणवत्ता और अच्छी हो जाती है।
पैटर्न
खास पैटर्न बनाने के लिए तेजाब में डुबोया जाता है चाकू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाकू को आकार देने के बाद उसे तेल में भिगोकर मजबूत किया जाता है और उसके बाद फिर आखिरी आकार देकर धार लगाई जाती है।
इसके बाद जब चाकू पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो उसे तेजाब में डुबो दिया जाता है। इससे चाकू पर खास दमिश्क पैटर्न उभरकर आता है, जो दिखने में खूबसूरत लगता है।
बता दें कि अलग-अलग स्टील पर इसका प्रभाव भी अलग होता है।
हैंडल
चाकू का हैंडल भी है खास
दमिश्क चाकू के हैंडल को बनाने के लिए दुनियाभर के पेड़ो की लकड़ी, भेड़ के सींग या हाथी के दांत का इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, इसके लिए किसी भी हाथी का शिकार नहीं होता बल्कि हाथियों के पहले से उपलब्ध दातों का इस्तेमाल किया जाता है। इनका इंतेजाम दुनिया में पिघलती बर्फ के बाद खनन करके किया जाता है।
यह चाकू बेहद मजबूत, टिकाऊ और धारदार होता है।