Page Loader
दक्षिण कोरिया: छात्रा ने खाया दीवार पर टेप से चिपका केला, 98 लाख रुपये निकली कीमत
छात्र ने डक्ट चेप से चिपका महंगा केला खाया

दक्षिण कोरिया: छात्रा ने खाया दीवार पर टेप से चिपका केला, 98 लाख रुपये निकली कीमत

लेखन अंजली
May 01, 2023
08:11 pm

क्या है खबर?

क्या किसी को केला खाने के लिए सजा हो सकती है? शायद नहीं, लेकिन हाल ही में एक छात्र को इसके लिए कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ा। छात्र ने इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन की 'केला आर्ट' का केला खाया था, जिसे 'कॉमेडियन' के नाम से जाना जाता है। इसकी कीमत 98 लाख रुपये थी। यह आर्टवर्क दक्षिण कोरिया में सियोल के लीम म्यूजियम ऑफ आर्ट में प्रदर्शित किया गया था।

वजह

भूख लगने के कारण छात्र ने खाया केला

यह मामला सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज के नोह ह्येन-सू नामक छात्र से संबंधित है, जिसने डक्ट चेप से चिपके केले को दीवार से उतारकर खा लिया था। इसके बाद छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। अब सामने आया कि छात्र के ऐसा करने की वजह यह थी कि उसने ब्रेकफास्ट में कुछ खाया नहीं था, जिस वजह से भूख लगने पर उसने केले को खा लिया।

आर्टवर्क

पहले भी खाया जा चुका है यह आर्टवर्क

मौरिजियो के निर्देश पर केले को हर 2 से 3 दिनों में बदल दिया जाता था, जिन्होंने कथित तौर पर कहा था कि इस तरह की घटनाओं से उन्हें कोई समस्या नहीं है। इस आर्टवर्क को पहले भी खाया गया है। साल 2019 में मियामी में आर्ट बेसल में 'कॉमेडियन' के 95 लाख रुपये में बिकने के बाद एक कलाकार डेविड दातुना ने इसे खा लिया था। बाद में उन्होंने इस घटना के बारे में इंस्टाग्राम पर बताया था।

खरीदी

3 में से 2 केले बिके 

आर्ट मार्केट वेबसाइट अर्टनेट के अनुसार, ऐसे 3 केले थे, जिसमें से 2 केले बिक चुके हैं और आखिरी तीसरे केले की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक तय की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह केला "ग्लोबली बिजनेस" का प्रतीक है और इसका दूसरा इस्तेमाल पारंपरिक मजाक के लिए किया जाता है। इसकी कीमत मौरिजियो द्वारा ही तय की जाती है।

केला

पहले ये बनाने की सोच रहे थे मौरिजियो 

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया था कि मौरिजियो कैटेलन कमरे में लटकने वाली कोई मूर्ति (Sculpture) बनाने के बारे में सोच रहे थे, जिससे उन्हें हमेशा प्रेरणा मिले। इसके बाद उन्होंने तांबे के रंग से केलों को रंगकर तैयार किया, फिर उन्होंने वास्तविक केले को ही टेप लगाकर प्रदर्शित कर दिया। इस केले और इसकी कीमत को देखकर सब चौंक जाते हैं।