इटली: शोधकर्ताओं को मिला 2000 साल पुराने 200 रोमन सिक्कों का खजाना, लाखों रुपये है कीमत
इटली के लिवोर्नो में शोधकर्ताओं की टीम को नवंबर 2021 में पुराने रोमन सिक्के मिले थे, जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए टीम काफी समय से लगी हुई थी। CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, लिवोर्नो पेलियोन्टोलॉजिकल आर्कियोलॉजिकल ग्रुप के सदस्यों को एक जंगल में मिट्टी से लिपटे 200 पुराने रोमन सिक्के मिले थे और इनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। आइए खोज के बारे में विस्तार से जानें।
एक साल से अधिक समय तक सिक्कों का किया गया अध्ययन
अध्ययन के बाद शोधकर्ताओं ने बताया कि 200 चांदी के रोमन डेनेरी सिक्के हैं, जो सभी अच्छी स्थिति में है और पूरे संग्रह में से सिर्फ 2 सिक्के टूटे थे। शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि सिक्के लगभग 2000 साल पुराने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोधकर्ताओं की टीम ने एक साल से अधिक समय तक सिक्कों का दस्तावेजीकरण, वजन और मापन किया, ताकि यह पता चल सके कि वे किससे संबंधित थे।
रोम के एक पूर्व सैनिक के थे सिक्के
पीसा और लिवोर्नो प्रांतों के शोधकर्ता अधिकारी डॉ लोरेला एल्डरिघी ने CNN को एक ईमेल के जरिए बताया कि खजाना एक सैनिक के जीवन की बचत और एक खेत बनाने की उसकी आशाओं से जुड़ा हुआ था। हालांकि, इससे पहले सैनिक अपने सपनों को पूरा कर पाता उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गई थी और सालों तक उसका खजाना जमीन के नीचे दफन रहा।
एक खास तरह के बर्तन में सिक्कों को छिपाता था सैनिक
यह संभावना है कि सिक्के 91 से 88 ईसा पूर्व के रोम के युद्ध के दौरान एक पूर्व सैनिक के हैं। टीम ने कहा कि संग्रह के मालिक ने इसे अस्थायी गुल्लक में टेराकोटा के बर्तन में डालकर जमीन के नीचे छिपाया था। बता दें कि यह अध्ययन एक वर्ष से अधिक समय तक चला और यह लिवोर्नो संग्रहालय के प्राकृतिक इतिहास और उस संग्रहालय के प्रदर्शनी का हिस्सा बन गया।
संग्रहालय में प्रदर्शनी के तौर पर दिखाए जाएंगे सिक्के
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी मिला कि सिक्कों को 5 मई से 2 जुलाई तक लिवोर्नो के संग्रहालय में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।