LOADING...
रेडिट ने लॉन्च की टिक-टॉक जैसी वीडियो फीड, आईफोन यूजर्स को दिखा बदलाव
रेडिट यूजर्स को iOS ऐप में वीडियो फीड दी गई है।

रेडिट ने लॉन्च की टिक-टॉक जैसी वीडियो फीड, आईफोन यूजर्स को दिखा बदलाव

Aug 15, 2021
09:26 pm

क्या है खबर?

आईफोन यूजर्स के लिए रेडिट ने अपनी ऐप में कुछ बदलाव किए हैं और टिक-टॉक ऐप जैसी एक वीडियो फीड भी यूजर्स को दिखा रही है। शॉर्ट वीडियोज का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है और इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसी ऐप्स की तरह अब रेडिट ने भी इसे फॉलो किया है। iOS यूजर्स को रेडिट ऐप में सर्च बार के बगल नया वीडियो बटन दिख रहा है। इसपर टैप करने के बाद उन्हें शॉर्ट वीडियोज दिखाए जाते हैं।

रिपोर्ट

दिखते हैं सबरेडिट्स से जुड़े वीडियोज

टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेडिट का नया फीचर लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक से प्रेरित है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फीड में यूजर्स को उन सबरेडिट से जुड़े वीडियोज मिलेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं। नया फीचर पिछले सप्ताह केवल iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। अगर आपको यह अब तक फीचर नहीं मिला है तो ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी चाहिए।

फीड

ऐसे ऐक्सेस कर पाएंगे शॉर्ट वीडियोज

रेडिट iOS ऐप में मिलने वाले नए फीचर के साथ यूजर्स वर्टिकल स्वाइप कर वीडियोज ऐक्सेस कर पाएंगे। फीड में वर्ल्ड वाइड रेडिट कंटेंट के अलावा अलग-अलग तरह के सबरेडिट से जुड़े कंटेंट वाले वीडियो दिखाए जाएंगे। यूजर्स को वीडियोज पर अपवोटिंग या डाउनवोटिंग करने का विकल्प तो मिलता ही है, साथ ही वे कॉमेंट और शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा अवॉर्डिंग का विकल्प भी यूजर्स को दिया गया है।

Advertisement

एल्गोरिद्म

किस तरह के वीडियोज दिखाएगी रेडिट?

रेडिट के नए वीडियो सेक्शन में उन सबरेडिट्स से भी वीडियोज दिखाए जाएंगे, जिन्हें यूजर्स फॉलो नहीं करते। हालांकि, इन वीडियोज को किस तरह चुना जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी या एल्गोरिद्म सामने नहीं आया है। संभव है कि दूसरे प्लेटफॉर्म्स की तरह ही रेडिट भी यूजर्स की पसंद के हिसाब से उन्हें वीडियोज दिखाए। इस तरह जो सबरेडिट यूजर्स फॉलो करते हैं, उनकी मदद से वीडियोज का निर्धारण होगा।

Advertisement

ऑडियो

क्लबहाउस जैसा रेडिट टॉक फीचर भी लॉन्च

बीते दिनों रेडिट की ओर से क्लबहाउस की टक्कर का एक ऑडियो बेस्ड प्रोडक्ट 'रेडिट टॉक' लॉन्च किया गया है। ऑडियो बेस्ड iOS ऐप क्लबहाउस और ट्विटर स्पेसेज जैसे ऑडियो प्लेटफॉर्म्स की तरह इसपर भी बोलकर चैटिंग करने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। रेडिट टॉक के साथ यूजर्स रेडिट कम्युनिटीज में लाइव ऑडियो कन्वर्सेशंस होस्ट कर पाएंगे और ऐसे कन्वर्सेशंस का हिस्सा बन सकेंगे। नया फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स को ही दिया गया है।

टिक-टॉक

वापसी की कोशिश में लगी है टिक-टॉक

बीते दिनों सामने आया है कि टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के लिए एक ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट में कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स के पास फाइल किए गए ट्रेडमार्क का जिक्र किया गया है। टिक-टॉक से जुड़ी ऐप्लिकेशन 6 जुलाई को फाइल की गई है, जिसमें ऐप का टाइटल 'TickTock' (टिकटॉक) दिख रहा है। संभव है कि बाइटडांस नाम में बदलाव कर भारतीय मार्केट में वापसी की कोशिश करे।

Advertisement