टिक-टॉक और PUBG मोबाइल सबसे कमाने वाली और सबसे लोकप्रिय ऐप्स बनीं- रिपोर्ट
क्या है खबर?
मोबाइल ऐप्स और गेम्स का मार्केट दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और सेंसर टावर की लेटेस्ट रिपोर्ट में इनसे जुड़ा डाटा शेयर किया गया है।
साल 2021 की तीसरी तिमाही में शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक और गेमिंग ऐप PUBG मोबाइल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐप्स बनी हैं।
दोनों ही ऐप्स को उनकी कैटेगरीज में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। यानी कि ये सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गईं ऐप्स भी हैं।
रिपोर्ट
टिक-टॉक को मिली 41 प्रतिशत की सालाना बढ़त
सेंसर टावर की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकप्रिय वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग ऐप टिक-टॉक ने यूजर्स की ओर से किए जाने वाले खर्च के मामले में 41 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है।
टिक-टॉक की कमाई से जुड़े आंकड़ों में सेंसर टावर ने इसके iOS पर चाइनीज वर्जन पर किया गया खर्च भी शामिल किया है।
वहीं, कंज्यूमर स्पेंडिंग के मामले में PUBG मोबाइल ने 11 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।
डाटा
ऐप्स पर किया जाने वाला खर्च बढ़ा
साल 2021 की तीसरी तिमाही से जुड़ी सेंसर टावर की रिपोर्ट दिखाती है कि ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर कुल यूजर्स की ओर से किया गया खर्च पिछले साल के मुकाबले 15.1 प्रतिशत बढ़ा।
ऐप्स पर कंज्यूमर्स ने 33.6 बिलियन डॉलर (करीब 2,49,013 करोड़ रुपये) खर्च किए।
दरअसल, ऐप यूजर्स जिन तरीकों से ऐप्स पर खर्च करते हैं, उनमें इन-ऐप परचेज, प्रीमियम ऐप्स और सब्सक्रिप्शन वगैरह शामिल होते हैं।
तुलना
ऐपल ऐप स्टोर पर ऐप्स की ज्यादा कमाई
ऐप्स की मदद से होने वाली डिवेलपर्स की कमाई के मामले में ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर के मुकाबले बेहतर है।
गूगल प्ले स्टोर ने यूजर्स की ओर से ऐप्स पर होने वाले खर्च में 18.6 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है और 12.1 बिलियन डॉलर (करीब 89,674 करोड़ रुपये) की कमाई हुई।
इसकी तुलना में ऐपल ऐप स्टोर ने 13.2 प्रतिशत की सालाना बढ़ते के साथ 21.5 बिलियन डॉलर (करीब 1,59,382 करोड़ रुपये) कमाए।
ऐप्स
इन ऐप्स को कमाई में बढ़त मिली
टिक-टॉक जुलाई से सितंबर महीने के बीच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐप रही।
वहीं, 130 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर मान्गा रीडर पिचोमा का नाम रखा गया।
तीसरी पोजीशन पर मौजूद यूट्यूब ने कमाई के मामले में 17 प्रतिशत की बढ़त पिछले साल के मुकाबले दर्ज की। चौथी और पांचवीं पोजीशन पर गूगल वन और डिज्नी+ रहीं।
ऐप स्टोर पर टिक-टॉक और प्ले स्टोर पर गूगल वन ऐप्स ने सबसे ज्यादा कमाई की।
डाउनलोड्स
इंस्टाग्राम, फेसबुक से आगे निकली टिक-टॉक
सेंसर टावर की मानें तो डाउनलोड्स के मामले में भी टिक-टॉक ने 2021 की तीसरी तिमाही में सभी ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है।
टिक-टॉक के बाद क्रम से इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गईं।
बता दें, टिक-टॉक हाल ही में ग्लोबल ऐप्स मार्केट में तीन अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली ऐप बनी है और यह आंकड़ा छूने वाली पहली नॉन-फेसबुक ऐप है।
गेमिंग
गेम्स पर होने वाला खर्च भी बढ़ा
सेंसर टावर ने बताया कि मोबाइल गेम्स पर होने वाली कंज्यूमर स्पेंडिंग में भी बढ़त दर्ज की गई है।
PUBG मोबाइल गेम 11 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ टॉप पोजीशन पर रहा।
इसके बाद गेम डिवेलपर टेंसेंट के ऑनर ऑफ किंग्स और मीहोयोज स्मैश ने जगह बनाई।
पोकेमॉन गो और रोब्लॉक्स भी कमाई के मामले में टॉप-5 गेम्स में शामिल रहे।
खास बात यह है कि PUBG मोबाइल और टिक-टॉक दोनों पर ही भारत में बैन लगाया गया है।