न्यूयॉर्क के शोधकर्ताओं ने बनाया अनोखा चश्मा, बिना बोली बातों को भी कर सकता है रिकॉर्ड
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कारण टेक की दुनिया में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब न्यूयॉर्क में स्थित कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के स्मार्ट कंप्यूटर इंटरफेस फॉर फ्यूचर इंटरेक्शन (SciFi) लैब के शोधकर्ताओं ने एक अनोखा चश्मा बनाया है। यह चश्मा होंठों और मुंह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने में सक्षम है। यकीनन इस पर विश्वास कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा होगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इकोस्पीच के नाम से जाना जाता है यह अनोखा चश्मा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोधकर्ताओं द्वारा बनाए गए इस चश्मा को इकोस्पीच कहा जाता है। यह दिखने में भले ही साधारण चश्मा जैसे लगता है, लेकिन इसकी विशेषताएं बिल्कुल भी सामान्य नहीं है। दरअसल, जो भी व्यक्ति यह चश्मा पहनता है तो चश्मा उसके होंठों और मुंह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करके ऐसी बातें या शब्दों की पहचान कर सकता है, जो उसने बहुत धीरे या चुपचाप से बोली हैं।
इस तरह काम करता है इकोस्पीच चश्मा
इकोस्पीच चश्मा छोटे से माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस है। यह AI-संचालित सोनार सिस्टम साउंड वेव्स को भेजने और प्राप्त करने में मदद करता है और मुंह की गतिविधियों को महसूस करता है। इसके बाद एक डीप-लर्निंग एल्गोरिदम इन आवाजों का 95 प्रतिशत सटीकता के साथ विश्लेषण करता है। इसका इस्तेमाल पहनने योग्य वीडियो कैमरों की जरूरतों को कम कर सकता है क्योंकि ऑडियो डाटा इमेज या वीडियो डाटा की तुलना में छोटा होता है।
स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है चश्मा
इकोस्पीच को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे यह शोरगुल वाली जगहों पर दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद करता है। मीडिया से बात करते हुए प्रमुख शोधकर्ता रुइदोंग झांग ने बताया, "यह चश्मा उन लोगों के लिए एक बेहतरीन तरीके से काम करेगा, जिन्हें बोलने में मुश्किल होती है। ऐसे लोगों के लिए यह चश्मा एक तरह से आवाज सिंथेसाइजर तकनीक की तरह काम करेगा, जो उनकी आवाज वापस दे सकता है।"
आपके नियंत्रण में रहती है गोपनीय जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चश्मे को पहनने वाला व्यक्ति चश्मे और फोन को छुए बिना ही गाना चलाने या पासकोड दर्ज करने का आदेश भी दे सकता है। वहीं इसका डाटा क्लाउड पर अपलोड होने के बजाय स्मार्टफोन पर अपलोड किया जाता है इसलिए गोपनीय जानकारी कभी भी आपके नियंत्रण से बाहर नहीं जाती है। इसके अलावा वर्तमान में इस चश्मे की बैटरी लगभग 10 घंटे तक आराम से चल सकती है।