Page Loader
गूगल ने इन स्मार्टफोन्स को बताया हैकिंग से खतरा, उपाय भी सुझाया 
गूगल को एंड्रॉयड डिवाइस की सेफ्टी में खतरा पैदा करने वाली खामियां मिली हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने इन स्मार्टफोन्स को बताया हैकिंग से खतरा, उपाय भी सुझाया 

लेखन रजनीश
Mar 17, 2023
01:38 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन से जुड़ी कई तरह की हैकिंग की खबरें आप सुनते रहते होंगे। एक तरफ हैकर्स हैकिंग के नए तरीके खोजते रहते हैं तो दूसरी तरफ कंपनियां मौजूद कमियों को ठीक कर हैकिंग को रोकने का प्रयास करती रहती हैं। डिवाइस में मौजूद कमियों और सेफ्टी से जुड़े खतरों का पता लगाने वाली गूगल की प्रोजेक्ट जीरो टीम को ऐसी खामियां पता चली हैं, जिससे अन्य डिवाइसेज के साथ एंड्रॉयड फोन और आईफोन को हैक किया जा सकता है।

हैकिंग

सिर्फ फोन नंबर के जरिए हैक हो सकता है फोन

प्रोजेक्ट जीरो टीम को 18 खामियां मिली हैं, जिनके जरिए हैकर्स किसी के स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं। एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए टीम ने समस्या, इसे ठीक करने के तरीके और कौन से डिवाइस खतरे में हैं, इस बारे में बताया है। गूगल ने कहा कि उसने कई टेस्ट किए हैं, जिससे ये पता चलता है 4 खामियां ऐसी हैं, जो हैकर्स को बेसबैंड लेवल पर दूर बैठे हुए भी फोन में छेड़छाड़ का एक्सेस देती हैं।

गूगल

सिर्फ फोन नंबर के जरिए हैक किया जा सकता है फोन

गूगल ने बताया कि जो खामियां पता चली हैं, उनके जरिए हैकर्स सिर्फ फोन नंबर के जरिए फोन को हैक कर सकता है। मतलब, एक हैकर केवल फोन नंबर के जरिए यूजर्स के फोन को कंट्रोल कर सकता है। कंपनी की पता लगाई गई खामियों के चलते सैमसंग, वीवो और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खतरे में हैं। इसके अलावा कुछ वीयरेबल डिवाइस पर भी आसानी से हैक किए जाने का खतरा है।

डिवाइस

इन स्मार्टफोन को है खतरा

सैमसंग के S22, M33, M13, M12, A71, A 53, A33, A21, A13, A12 और A04 सीरीज के फोन को हैक किए जाने का खतरा है। वीवो के S16, S15, S6, X70, X60 और X30 सीरीज वाले स्मार्टफोन को खतरा है। गूगल के पिक्सल 6 और पिक्सल 7 सीरीज भी खतरे में है। इनके अलावा ऑक्सीनॉस W920 चिपसेट का यूज करने वाले वीयरेबल डिवाइस और ऑक्सीनॉस ऑटो T5123 चिपसेट का इस्तेमाल करने वाले वाहन भी हैक किए जा सकते हैं।

खतरा

सिक्योरिटी पैच के जरिए ठीक होगी समस्या

जिन डिवाइस को हैक किए जाने का खतरा है, उनके लिए सैमसंग को एक सिक्योरिटी पैच जारी करना होगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि गूगल के अनुसार, ऑक्सीनॉस मॉडेम में उन सभी 18 खामियों की जानकारी दी गई है, जिन्हें सैमसंग सेमीकंडक्टर ने बनाया है। द वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की तरफ से इस समस्या का पता लगाए जाने के बाद भी सैमसंग ने अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया है।

उपाय

गूगल ने बताया दूसरा उपाय

गूगल ने कहा कि उसने मार्च महीने की शुरुआत में ही सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए थे, जिससे पिक्सल सीरीज के डिवाइस के लिए हैकिंग का खतरा समाप्त हो जाना चाहिए। गूगल ने इस समस्या का एक और हल ये बताता है कि यूजर्स अपने डिवाइस में वाई-फाई कॉलिंग और VoLTE को बंद कर दें। अन्य यूजर्स सिक्योरिटी पैच का इंतजार कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल ने कहा कि यूजर्स अपने डिवाइस को अपडेट कर लें।