ऐपल के फोल्डिंग आईफोन में मिल सकता है ये यूनिक फीचर, नहीं टूटेगी स्क्रीन!
क्या है खबर?
ऐपल अपने बेहतरीन फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस वाले आईफोन के लिए पहचानी जाती है, लेकिन स्मार्टफोन के नए ट्रेंड को फॉलो करने में काफी पीछे रह जाती है।
ऐपल ने अब तक अपने फोल्डेबल मोबाइल के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अभी अपने फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है।
फोल्डेबल डिवाइस के लिए ऐपल ने पहले 2016 में पेटेंट फाइल किया था। अब इसके फोल्डेबल आईफोन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।
ऐपल
फोल्डेबल डिवाइस के लिए ऐपल ने फाइल किया नया पेटेंट
बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, कंपनी ने 16 मार्च को एक नया पेटेंट फाइल किया है। इससे पता चलता है कि ऐपल ऐसे तरीकों की तलाश कर रही है, जिससे नीचे गिरने पर उसके फोल्डेबल आईफोन की स्क्रीन को नुकसान न पहुंचे।
बता दें कि फ्रंट कैमरे में नॉच से लेकर 2-3 सेंसर्स वाले कैमरा देने में ऐपल ने पहले भी देरी की है। सैमसंग, मोटोरोला जैसी कंपनियां पहले से ही फोल्डेबल मोबाइल दे रही हैं।
सेंसर्स
गिरने पर ऑटोमैटिक फोल्ड होने वाले फीचर पर काम कर रही ऐपल
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल 'सेल्फ-रिट्रैक्टिंग डिस्प्ले डिवाइस एंड टेक्निक फॉर प्रोटेक्टिंग स्क्रीन यूजिंग ड्रॉप डिटेक्शन' एप्लिकेशन का उपयोग करेगी।
फोल्डेबल आईफोन में एक फॉल डिटेक्टर या एक्सेलेरोमीटर सेंसर होगा। इस सेंसर और ऐप को मिलाकर ऐपल ऐसा रिलीज मैकेनिज्म तैयार करने पर काम कर रही है, जिससे फोल्डेबल आईफोन यदि गिरता है तो यह अपने आप फोल्ड हो जाए।
फाइल किए गए पेटेंट में 30 से अधिक तस्वीरें भी हैं, जो दिखाती हैं कि टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी।
डिस्प्ले
फोल्ड होने पर स्क्रीन की जगह किनारों पर लगेगा झटका
गिरने पर ऑटोमैटिक फोल्ड होने वाले आईफोन को लेकर एक दिक्कत यह हो सकती है कि यदि यह जमीन के करीब से गिरता है तो ये पूरी तरह से बंद नहीं हो पाएगा।
इस बारे में पेटेंट में कहा गया है कि 180 डिग्री से कम कोण पर डिस्प्ले मुड़ने से कुछ सेफ्टी मिल सकती है।
ऐसी स्थिति में फोन के डिस्प्ले के बजाय उसके किनारों पर झटका लगेगा जिससे, इसकी स्क्रीन कुछ हद तक बच सकती है।
फोल्डेबल
सबसे अलग होगा फॉल डिटेक्शन फीचर वाला फोल्डेबल फोन
ऐपल यदि फॉल डिटेक्शन फीचर वाला फोल्डेबल आईफोन लाती है तो यह सबसे अलग होगा। अभी तक बाजार में कोई भी कंपनी ऐसा फोल्डिंग फोन नहीं देती है।
हालांकि, पेटेंट फाइल करने का मलतब ये नहीं है कि ऐपल फोल्ड करने वाला आईफोन बना रही है, लेकिन ये माना जा रहा है कि कंपनी अभी भी फोल्डेबल डिवाइस पर विचार कर रही है।
ऐपल ने अभी तक फोल्डेबल आईफोन के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
जानकारी
छोटा है फोल्डिंग फोन का बाजार
कैनलिस के आंकड़ों के मुताबिक, फोल्डिंग फोन वैश्विक स्मार्टफोन बाजार का एक छोटा हिस्सा है। पिछले साल कुल 1.4 करोड़ फोल्डिंग फोन बिके थे। इसमें से 1.2 करोड़ फोन सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी मॉडल थे।