राजस्थान: बहन की शादी में भाइयों ने दिया 8 करोड़ रुपये का दहेज
दहेज देना भारत में अवैध है। भारतीय दंड संहिता के अनुसार, अगर कोई दहेज मांगते हुए पकड़ा जाता है तो उसे सलाखों में कैद होना पड़ सकता है। इस प्रथा के खिलाफ कड़े कानून होने के बावजूद दहेज अभी भी देश में बड़े पैमाने पर प्रचलित है। हाल ही में राजस्थान के नागौर जिले में स्थित ढींगसारा गांव के चार भाइयों ने अपनी बहन को उसकी शादी पर दहेज के रूप में 8 करोड़ और 31 लाख रुपये दिए।
भाइयों ने करोड़ों रुपये में की बहन की शादी
राजस्थान में लड़की वालों का दहेज देना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, इन चारों भाइयों ने इतना मोटा दहेज देकर इतिहास रच दिया है, जो पहले कभी किसी ने नहीं दिया। बता दें कि ढींगसारा गांव के रहने वाले अर्जुन राम महरिया, भागीरथ महरिया, उम्मेद जी महरिया और प्रह्लाद महरिया ने 26 मार्च को अपनी बहन भंवरी देवी की शादी पर इतनी बड़ी रकम को दहेज के रूप में दिया।
दहेज में शामिल थीं ये चीजें
ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दहेज में 2.21 करोड़ रुपये नकद, 100 बीघा जमीन (4 करोड़ रुपये की कीमत), ढींगसारा गांव के पास मौजूद गुढ़ा भगवानदास गांव में 50 लाख रुपये की 1 बीघा जमीन और 71 लाख रुपये का एक किलो से ज्यादा सोना शामिल है। इसके अलावा 9.8 लाख रुपये की 14 किलो चांदी और 800 सिक्के भी दहेज में शामिल रहे। इसके साथ ही 7 लाख रुपये वाला एक ट्रैक्टर भी दहेज में दिया गया।
चर्चा का विषय बनी शादी
इतना ही नहीं, भाइयों ने दूल्हे को ट्रैक्टर के साथ-साथ एक स्कूटर भी उपहार के रूप में दिया है, जिसे बैलगाड़ियों और ऊंटगाड़ियों की मदद से ढींगसारा गांव से राजस्थान में ही स्थित दूल्हे के रायधनू गांव लाया गया। यह शादी जल्द ही ढींगसारा गांव में चर्चा का विषय बन गई और बारात देखने के लिए विवाह स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
राजस्थान में ही व्यक्ति ने भांजी की शादी में दिया था 3.21 करोड़ रुपये का दहेज
इससे पहले राजस्थान में नागौर जिले के झाड़ेली गांव से भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। इसी महीने में कुछ दिन पहले 3 किसान भाइयों ने मिलकर अपनी भांजी की शादी में 3.21 करोड़ रुपये का दहेज दिया था। शादी अनुष्का नामक लड़की की थी, जिसके मामा हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र अपने साथ करोड़ों रुपये का दहेज और कई उपहार लेकर शादी समारोह में पहुंचे।