बेंगलुरू: कार में लगे GPS ट्रैकर ने किया पत्नी के धोखे का पर्दाफाश, जानें मामला
क्या है खबर?
टेक्नोलॉजी के बहुत सारे लाभ हैं और निश्चित रूप से यह जीवन को बहुत आसान और अधिक सुविधाजनक बनाती है। बेंगलुरू में इसकी मदद से एक व्यक्ति के लिए एक बड़ा फैसला लेना आसान हुआ।
इस व्यक्ति ने पाया कि उसकी पत्नी का किसी के साथ नाजायज संबंध है और इसका पता उसे कार में लगे GPS ट्रैकर से लगा।
आइए जानते हैं कि इसके बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ क्या फैसला लिया।
मामला
पत्नी को नहीं थी GPS ट्रैकर की जानकारी
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति ने बताया कि साल 2014 में उसकी शादी हुई थी और उसकी 6 साल की बेटी भी है। वह नाईट शिफ्ट में काम करता था और एक दिन उसे अपने स्मार्टफोन से जुड़े GPS ट्रैकर के जरिए अपनी पत्नी के नाजायज संबंध का पता लगा।
व्यक्ति ने साल 2020 में कार खरीदी थी, जो GPS ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आई थी और उसकी पत्नी को GPS ट्रैकर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
बयान
इस तरह से पत्नी का हुआ पर्दाफाश
घटना का खुलासा करते हुए पति ने कहा, "पिछले साल एक दिन मुझे पता चला कि जब मैं ऑफिस में नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था तो मेरी कार को किसी ने चलाया है। GPS के जरिए से पता चला कि कार एक होटल के बाहर रुकी है, फिर मैं होटल गया और पाया कि मेरी पत्नी और उसके प्रेमी ने अपने वोटर आईडी का उपयोग करके एक कमरा बुक किया था।"
कार्रवाई
पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई शिकायत
इसके बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और अब जाकर व्यक्ति के मामले पर सुनवाई हो रही है। आरोपी पत्नी फिलहाल कर्नाटक के किसी सुदूर इलाके में रह रही है।
इस बीच कर्नाटक पुलिस ने उसके खिलाफ नोटिस जारी किया है। अब कुछ ही दिनों में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा और महिला के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
अन्य मामला
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
इससे पहले गुजरात से भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है।
यहां के एक व्यापारी की पत्नी को अपने पति पर शक हुआ तो उसने पति पर निगरानी रखने के लिए उसकी कार में GPS ट्रैकर लगवा दिया।
GPS के जरिए पत्नी को पता चला कि उसके पति का किसी और महिला के साथ संबंध है, जिसके बाद महिला ने व्यक्ति के खिलाफ थाने में शिकायत करवाई और पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।