Page Loader
आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले के चारों तरफ मिल सकते हैं सबसे पतले बेजल्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स को A17 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है (तस्वीर: ट्विटर\@mihai_tuta)

आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले के चारों तरफ मिल सकते हैं सबसे पतले बेजल्स

Mar 17, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स में अब तक के सबसे पतले बेजल्स वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। टिप्स्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मैक्स केवल 1.55 मिमी (0.06 इंच) के बेजल्स वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इससे पहले शाओमी 13 के डिस्प्ले में अब तक के सबसे पतले 1.81 मिमी के बेजल्स दिए गए थे। बता दें, ऐपल आईफोन 15 सीरीज को इसी साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है।

फीचर्स

आईफोन 15 प्रो मैक्स के फीचर्स

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में हैप्टिक फीडबैक के साथ सॉलिड-स्टेट बटन, एक टाइटेनियम फ्रेम समेत कुछ अन्य नए फीचर्स के मिलने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स को ऐपल के A17 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड दिया जा सकता है, जो वर्तमान में केवल आईफोन 14 प्रो मॉडल तक ही सीमित है।