Page Loader
गूगल बार्ड का एक्सेस पिक्सल सुपरफैन को मिलना शुरू, मांगा जा रहा फीडबैक
गूगल की तरफ से पिक्सल सुपरफैंस को बार्ड का एक्सेस दिया जा रहा है

गूगल बार्ड का एक्सेस पिक्सल सुपरफैन को मिलना शुरू, मांगा जा रहा फीडबैक

लेखन रजनीश
Mar 21, 2023
03:44 pm

क्या है खबर?

टेक जगत में इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) छाया है। कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को AI से लैस कर रही हैं। OpenAI कंपनी का बनाया हुआ ChatGPT वर्तमान में सबसे ज्यादा चर्चा में है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग से लेकर एज ब्राउजर को AI से लैस कर दिया। इसकी टक्कर में गूगल ने AI चैटबॉट बार्ड पेश किया। यह अभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी कुछ गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को इसकी एक्सेस दे रही है।

गूगल

बार्ड की टेस्टिंग के लिए गूगल भेज रही है इनवाइट

गूगल ट्रस्टेड पार्टनर प्रोग्राम और पिक्सल सुपरफैंस के साथ मिलकर बार्ड के शुरुआती बीटा वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स की एक कम्युनिटी पिक्सल सुपरफैंस के जरिए बार्ड का एक्सेस पा रही है। रिपोर्ट में कुछ यूजर्स को मिले मेल के हवाले से बताया गया है कि कंपनी पिक्सल सुपरफैन को अपने लेटेस्ट AI-पावर्ड जनरेटिव टूल की टेस्टिंग के लिए इनवाइट कर रही है और उनसे फीडबैक लिया जा रहा है।

बार्ड

पब्लिक बीटा टेस्टिंग की उम्मीद बढ़ी

बार्ड की टेस्टिंग को लेकर गूगल के फैसले से इस बात की संभावना बढ़ी है कि जल्द ही इसकी पब्लिक बीटा टेस्टिंग शुरू की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल सुपरफैन को बार्ड को तुरंत आजमाने की अनुमति नहीं दे रही है। बार्ड की टेस्टिंग के लिए साइनअप करने के बाद गूगल की तरफ से पिक्सल सुपरफैन की वेटलिस्ट तैयार की जा रही है। इन्हें बार्ड की टेस्टिंग करने के लिए इंतजार करना होगा।

मेल

गूगल ने भेजा ये मेल

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की तरफ से यूजर्स को लिखे गए मेल में कहा गया है, 'बार्ड से मिलिए, ये गूगल का एक शुरुआती प्रयोग है, जो आपको जनरेटिव AI से कोलैबरेट करने देता है। हमें खुशी है कि आप पिक्सल सुपरफैन कम्युनिटी के मेंबर है और हम आपको बार्ड का एक्सेस दे रहे हैं। इससे आप बार्ड के लॉन्च होते ही एक्सेस कर सकेंगे और अपना फीडबैक शेयर करें।'

यूजर्स

बार्ड के प्रतिद्वंदी का सब्सक्रिप्शन वर्जन भी आ गया

ChatGPT की तरह ही बार्ड भी एक जनरेटिव AI चैटबॉट है। ChatGPT की लोकप्रियता को देखते हुए गूगल को इसे समय से पहले लॉन्च करना पड़ा। इधर OpenAI के ChatGPT का कॉमर्शियल यूज भी शुरू हो गया और दूसरी तरफ गूगल बार्ड अभी आम लोगों के इस्तेमाल के लिए भी उपलब्ध नहीं है। हाल ही में OpenAI ने ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन भी लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत लगभग 1,600 रुपये प्रति महीने रखी गई है।