बेंगलुरु स्थित इंडस्ट्रियल AI कंपनी फ्लुटुरा का अधिग्रहण करेगी एक्सेंचर
क्या है खबर?
आयरलैंड स्थित IT सर्विसेज और कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर बेंगलुरु स्थित इंडस्ट्रियल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी फ्लुटुरा का अधिग्रहण करेगी।
इस अधिग्रहण को लेकर एक्सेंचर ने अपने बयान में कहा, "फ्लुटुरा हमारी इंडस्ट्रियल AI सेवाओं को फैक्ट्रियों, रिफाइनरियों और सप्लाई चैन के प्रदर्शन को बढ़ाने और ग्राहकों को अपने लक्ष्यों को तेजी से पूरा करने में सक्षम बनाती है।"
फिलहाल कंपनी की ओर से इस सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया गया है।
अधिग्रहण
इन कंपनियों का अधिग्रहण कर चुकी है एक्सचेंजर
इस अधिग्रहण से एक्सेंचर ऊर्जा, रसायन, धातु, खनन और दवा उद्योगों में ग्राहकों के लिए फ्लुटुरा की क्षमताओं को लाने की योजना बना रही है।
एक्सेंचर ने पिछले साल जापान की दिग्गज डाटा साइंस कंपनी अल्बर्ट का अधिग्रहण किया था।
इसके अतिरिक्त, एक्सेंचर के अन्य हालिया AI अधिग्रहणों में ऑस्ट्रेलिया में एनालिटिक्स8, फ्रांस में सेंटेलिस, भारत में ब्रिजी2आई और बाइट प्रोफेसी, ब्रिटेन और स्पेन में प्रागसिस बिडूप और अमेरिका में क्लेरिटी इनसाइट्स शामिल हैं।