यहां पर कंपनियों ने ऑफिस में महिलाओं के चश्मा पहनने पर लगाया बैन, जानें कारण
आज के समय में ज़्यादातर ऑफिस में कंप्यूटर पर काम करना पड़ता है, जिसकी वजह से आँखों पर बुरा असर होता है। यही कारण है कि आजकल ऑफिस में काम करने वाले कई पुरुष और महिलाएँ चश्मा लगाते हैं। लेकिन जापान में कई कंपनियों ने ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं के चश्मा पहनने पर बैन लगा दिया है। इस बैन के पीछे कंपनियों ने जो वजह बताई है, उससे विवाद हो गया है। आइए जानें।
चश्मा पहनकर आने से पड़ता है उनकी ख़ूबसूरती पर असर
दरअसल, इस अजीबो-गरीब बैन के पीछे कंपनियों का कहना है कि ऑफिस में जब महिलाएँ चश्मा पहनकर आती हैं, तो इससे उनकी सुंदरता पर असर पड़ता है। इसकी वजह से कंपनी के क्लाइंट पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है और कंपनियों का कारोबार प्रभावित होता है। हालाँकि, कंपनियों ने काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों पर ऐसी कोई रोक नहीं लगाई है। कंपनियों की इस हरकत का महिलाएँ सोशल मीडिया पर जमकर विरोध कर रही हैं।
अख़बार में छपी खबर से हुआ ख़ुलासा
पिछले सप्ताह एक अख़बार में छपी ख़बर में कंपनियों के इस फ़ैसले का ख़ुलासा हुआ है। हालाँकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस तरह का बैन कंपनी की किस पॉलिसी के आधार पर लगाया गया है।
महिलाओं पर बैन, लेकिन पुरुषों पर नहीं
ख़बरों के अनुसार, जापान में एयरलाइंस से लेकर रेस्टोरेंट क्षेत्र की कई निजी कंपनियाँ हैं, जहाँ महिलाएँ चश्मा पहनकर काम नहीं कर सकती हैं। क्योटो यूनिवर्सिटी ऑफ फ़ॉरेन स्टडीज़ में प्रोफ़ेसर कुमिको नेमोतो का कहना है कि देश में अभी भी पुरानी नीतियों को थोपा जा रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता है कि महिलाओं को चश्मा पहनने की इजाज़त क्यों नहीं है और पुरुषों पर कोई बैन क्यों नहीं लगाया गया है।"
लोगों ने की इस कदम की आलोचना
वहीं, इस मामले में कई लोगों का कहना है कि इस बैन से यह बात साफ़ हो जाती है कि कंपनियों को महिलाकर्मियों के काम से नहीं बल्कि उनकी ख़ूबसूरती से मतलब है। यह हैरान करने वाली बात है कि आज के समय में भी कुछ लोग महिलाओं की प्रतिभा को उनकी ख़ूबसूरती से आंकते हैं। हालाँकि, जापान में इस तरह का आदेश कोई नई बात नहीं है। जापान में इससे पहले भी कई अजीबो-गरीब आदेश दिए जा चुके हैं।
महिलाओं के लिए हाई हील पहनने का आदेश हुआ था जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जापान के फ़्यूनरल पार्लर में काम करने वाली महिलाओं के लिए हाई हील पहनने का आदेश जारी हुआ था। उस घटना के बाद एक अभिनेत्री ने ऑनलाइन पिटीशन दायर कर अपना विरोध ज़ाहिर किया था। इसके साथ ही एक कंपनी ने अपने यहाँ काम करने वाली महिलाओं को वजन कम करने का निर्देश भी दिया है। कंपनी ने महिला कर्मचारियों को मेकअप करके ही ऑफिस आने के लिए कहा है।