बॉक्सिंग डे टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से दी मात

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट में अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। इससे पहले पाकिस्तान से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने सिर्फ चार विकेट खोकर आसानी से तीन दिन में ही पहला टेस्ट जीत लिया। अफ्रीका की जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ डुआने ओलीवियर ने कुल 11 पाक बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने टेस्ट के पहले दो दिनों में ही पाक को दो बार ऑलआउट किया। इसके साथ ही पाक की दोनों पारियों को मिलाकर सभी 20 विकेट अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने ही हासिल किए। अफ्रीका के लिए ओलीवियर ने 11, कगीसो रबाडा ने 6 और डेल स्टेन ने 3 विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तान शून्य पर आउट हुए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। अफ्रीका के कप्तान डू प्लेसिस और पाक के कप्तान सरफराज़ अहमद दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए।
सेंचुरियन की तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर डीन एल्गर और हाशिम आमला ने डट कर पाक के तेज़ गेंदबाज़ों का सामना किया। हालांकि पाक ने दोनों बल्लेबाज़ों को कई मौके भी दिए। पाक से मिले 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीन एल्गर और हाशिम आमला ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। हाशिम आमला ने नाबाद 66 और डीन एल्गर ने 50 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली।
सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 181 रन बनाएं थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 223 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में पाक की पूरी टीम 190 रनों पर सिमट गई। इसके बाद पाक से मिले 149 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाक के लिए तेज़ गेंदबाज़ शाहिन अफरीदी ने पांच और मोहम्मद आमिर ने चार विकेट लिए।