विश्व कप के लिए डेल स्टेन और कगीसो रबाडा एकदम फिट, खेलेंगे पहला मैच
2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन और कगीसो रबाडा 2019 विश्व कप खेलने के लिए फिट हो गए हैं। इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने दी। गिब्सन ने कहा कि स्टेन और रबाडा दोनों विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। आपको बता दें कि स्टेन और रबाडा IPL 2019 के दौरान चोटिल हो गए थे।
2019 विश्व कप के पहले मैच में खेलेंगे रबाडा और स्टेन- गिब्सन
गिब्सन ने कहा, कगीसो रबाडा और डेल स्टेन के साथ कुछ समस्या थी, लेकिन अब हमें लगता है कि दोनों गेंदबाज़ रिकवरी ट्रैक पर हैं। आगे गिब्सन ने कहा, अब लोगों को इस बारे में सोचने की और परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। दोनों ही गेंदबाज़ पूरी तरह फिट हो रहे हैं और 2019 विश्व कप के पहले मैच में खेलेंगे। बता दें कि साउथ अफ्रीका 30 मई को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच खेलेगी।
2019 विश्व कप हमारे लिए नया रोमांच है- गिब्सन
बड़े मुकाबलो में खराब प्रदर्शन के कारण 'चोकर्स' का टैग पाने वाली साउथ अफ्रीका क्रिकट टीम अभी तक ICC का कोई बड़ा खिताब नहीं जीती है। इस सवाल के जवाब में गिब्सन ने कहा, "हमने फैसला किया है कि हम इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचेंगे। इस खेल में एक टीम को जीतना है और एक टीम को हारना है।" आगे गिब्सन ने कहा, "जो पहले हुआ उसे हम 2019 विश्व कप में अपने साथ नहीं ले जा रहे हैं।"
IPL 2019 में चोटिल हुए थे रबाडा और स्टेन
IPL 2019 के दौरान कगीसो रबाडा चोटिल हो गए थे। दिल्ली के लिए इस सीज़न में रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे। अगर रबाडा फिट रहते और पूरा सीज़न खेलते, तो उन्हें पर्पल कैप जीतने से कोई नहीं रोक सकता था। IPL के मध्य में RCB के साथ जुड़ने वाले स्टेन भी कंधे की चोट के कारण बीच में ही अफ्रीका वापस लौट गए थे। IPL 2019 के 2 मैचों में स्टेन ने चार विकेट लिए थे।
साउथ अफ्रीका के लिए अहम खिलाड़ी हैं रबाडा और स्टेन
विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हर टीम अपने मज़बूत खिलाड़ियों के साथ ही उतरना चाहती है। डेल स्टेन और कगीसो रबाडा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रबाडा जहां अपनी तेज़ी, सटीक यार्कर और बाउंसर गेंदबाज़ी से इंग्लिश कंडीशंस में घातक साबित हो सकते हैं। वहीं स्टेन 140 Kmph की ज़्यादा की स्पीड पर गेंद को स्विंग कराकर इंग्लिश कंडीशंस में बल्लेबाज़ों के लिए काल साबित हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम
साउथ अफ्रीका की विश्व कप टीम- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम आमला, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जेपी ड्यूमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रासी वान डर डुसेन।