चीन: यह कंपनी अपने कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर देगी 5 लाख रुपये, जानिए कारण
कई देशों में जनसंख्या बढ़ना एक समस्या है, जिसे नियंत्रित करने के लिए सरकार तरह-तरह के अभियान चलाती है। वहीं दूसरी ओर चीन में अब बुजुर्गों की संख्या ज्यादा और युवाओं की संख्या कम हो गई है। ऐसे में जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ट्रिप डॉट कॉम ग्रुप ने बच्चे पैदा करने वाले कर्मचारियों को 50,000 युआन (लगभग 5.65 लाख रुपये) देने की घोषणा की है।
क्या है योजना?
ट्रिप डॉट कॉम ने शुक्रवार को 1 जुलाई से शुरू होने वाली इस योजना की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी दुनियाभर में अपने कर्मचारियों के पैदा होने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए 5 साल तक सालाना लगभग 5.6 लाख रुपये का भुगतान करेगी। बता दें, यह कंपनी 40 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों में से एक है और इस तरह की पहल पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा की गई है।
योजना में कितने रुपये की लागत लग रही?
ट्रिप डॉट कॉम ग्रुप का कहना है कि इस योजना की लागत 1 बिलियन युआन (लगभग 1,130 करोड़ रुपये) होगी। वहीं कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स लियांग ने कहा, "मैंने हमेशा सुझाव दिया है कि सरकार को बच्चों वाले परिवारों को खासकर कई बच्चों वाले परिवारों को पैसे देने चाहिए ताकि अधिक युवाओं को कई बच्चे पैदा करने की इच्छा पूरी करने में मदद मिल सके। इसके अलावा कंपनियां भी अपनी क्षमताओं के मुताबिक अनुकूल प्रजनन वातावरण बना सकती हैं।"
चीन में क्यों घट रही जनसंख्या?
देश में वन चाइल्ड पॉलिसी के कारण यहां की जनसंख्या घटती गई, इसलिए इसे 2016 में खत्म कर दिया गया। इसके बावजूद कई चीनी महिलाएं बच्चों के पालन-पोषण की उच्च लागत के कारण एक से अधिक या एक भी बच्चे पैदा करने के लिए इच्छुक नहीं हैं। इसके अलावा उन्हें बच्चों की देखभाल के कारण अपना करियर भी छोड़ना पड़ता है क्योंकि लैंगिक भेदभाव और पारंपरिक सोच के कारण इस जिम्मेदारी का बोझ ज्यादातर महिलाओं पर डाला जाता है।
जनसंख्या बढ़ाने के लिए चीन ने पहले अपनाया था यह तरीका
युवाओं की संख्या घटने से चीन की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ था। इसके अलावा जनसांख्यिकी विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि चीन अमीर होने से पहले बूढ़ा हो जाएगा। चीन की जन्म दर पिछले साल गिरकर प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 जन्म हो गई, जो 2021 में 7.53 जन्म थी। इन कारणों की वजह से चीन में 2021 में तीसरा बच्चा पैदा करने की भी मंजूरी दी गई थी, लेकिन कम आय के कारण यह सफल नहीं हुआ।