वाटर पार्क की स्लाइड के अंदर फंसा व्यक्ति, वीडियो देखकर डरे यूजर्स
क्या है खबर?
अगर आपको वाटर पार्क में पानी की स्लाइड का आनंद लेना पसंद है तो इसे लेकर सावधानी जरूर बरतें क्योंकि कई बार इसके अंदर व्यक्ति फंस जाता है और बंद स्लाइड की वजह से वह मदद के लिए भी किसी को नहीं बुला पाता।
ऐसा ही एक मामला कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
वायरल वीडियो
टिक-टॉक पर साझा किया गया वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिक-टॉक पर @jamii.talib नामक यूजर ने इस वीडियो को साझा किया है। वीडियो में वेटसूट पहने एक व्यक्ति हाथ में ट्रांसपेरेंट सेल्फी स्टिक लेकर पानी की स्लाइड के अंदर जाता है, जिससे ये पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो जाता है।
ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति वीडियो के पहले कुछ सेकंड में स्लाइड का आनंद ले रहा है, लेकिन लगभग 8 सेकंड के बाद चीजें खराब हो गई और व्यक्ति की रफ्तार अचानक धीमी हो गई।
बचाव
स्लाइड के इमरजेंसी दरवाजे से व्यक्ति को निकाला गया बाहर
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति स्लाइड के एक हिस्से पर जाकर अटक जाता है और उसके ऊपर तेज रफ्तार से पानी आने लगता है। इसके कारण वह पूरी तरह से घबरा जाता है। वह थोड़ी सी जगह में किसी तरह मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश करता है।
इसके बाद सौभाग्य से व्यक्ति को स्लाइड के किनारे एक छोटा-सा दरवाजा खोलकर उससे बाहर निकाला जाता है।
जानकारी
भयानक घटना के दौरान व्यक्ति को नहीं लगी चोट
इस भयानक घटना के दौरान व्यक्ति को किसी भी तरह की चोट नहीं लगी है। वह बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं टिक-टॉक पर वीडियो को 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर यह वीडियो कहां का है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए भयानक घटना का वीडियो
Imagine sliding down and no one notices you got stuck pic.twitter.com/35WL9bQ1af
— OnlyBangers.eth (@OnlyBangersEth) June 15, 2023
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने कहीं ये बातें
इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी डर गए हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखते हुए ही मुझे कई पैनिक अटैक आ चुके हैं।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने अभी तक जितनी भी भयानक चीजें देखी हैं, यह उनमें से एक है।'
एक व्यक्ति ने तो खुद के साथ हुए ऐसे ही एक अनुभव को साझा करते हुए बताया कि यह उनके जीवन का सबसे खराब और बुरा अनुभव था।