बाइटडांस के पूर्व कर्मचारी का दावा- चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पास है टिक-टॉक डाटा का एक्सेस
टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि अमेरिका समेत दुनियाभर के अन्य यूजर्स के डाटा तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) का एक्सेस है। 2017-2018 के बीच बाइटडांस के अमेरिकी कार्यालयों के लिए चीफ इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले यिंटाओ "रोजर" यू ने दावा किया कि फर्म ने CCP को टिक-टॉक के डाटा का एक्सेस दिया। जब डाटा एक्सेस को लेकर उन्होंने शिकायत की तो कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।
यू ने दायर किया मुकदमा
यिंटाओ "रोजर" यू ने कैलीफोर्निया की अदालत में अपनी नौकरी से गलत बर्खास्तगी के लिए दायर एक मुकदमे में डाटा एक्सेस को लेकर यह दावा किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उस समय बीजिंग स्थित कंपनी के अंदर CCP का एक विशेष कार्यालय था, जिसे 'कमेटी' कहा जाता था। बाइटडांस ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि वह पूर्व कर्मचारी द्वारा किए गए दावों को अदालत में चुनौती देगी।