इटली: जलपरी बनने के लिए युवती ने छोड़ी शिक्षिका की नौकरी, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
इटली की रहने वाली 33 वर्षीय मॉस ग्रीन ने जलपरी बनने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी है।
पहले वह अंग्रेजी की शिक्षिका थीं, लेकिन अब वह एक पेशेवर जलपरी हैं, जो पानी के अंदर अपनी सांस रोककर गोता लगाती और तरह-तरह के करतब दिखाती हैं।
हालांकि, इस काम से पहले की तुलना में ग्रीन कम पैसे कमाती हैं, लेकिन इससे वह खुश महसूस करती हैं, जो उनके हिसाब से ज्यादा मायने रखता है।
मामला
कैसे जागी ग्रीन की जलपरी बनने की इच्छा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीन मलू रूप से यूनाइटेड किंगडम (UK) से हैं।
वह कोरोना वायरस के समय एक नए शौक की तलाश में थी और उस दौरान उन्होंने एक स्थानीय समुद्र तट पर एक महिला को जादुई जलपरी के वेश में समुद्र से बाहर आते देखा।
ग्रीन का कहना है कि उस वक्त ही उन्होंने जलपरी का अनुभव करने का फैसला कर लिया था और जब उन्होंने पहली बार इसका अनुभव किया तो उन्हें यह काफी रोमांचक लगा।
बयान
ग्रीन जलपरी के अभ्यास से कैसा महसूस करती हैं?
ग्रीन बताती हैं कि पानी में पूंछ पहनने के अभ्यास से उन्हें प्रकृति और समुद्र के साथ अधिक संपर्क महसूस करने में मदद मिलती है।
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने एक जलपरी को समुद्र से बाहर आते और पानी में गोता लगाते हुए देखा तो मुझे उसकी पूंछ सबसे अच्छी लगी थी। मुझे यह देखते ही ऐसा महसूस हुआ कि नए शौक के रूप में मैं जलपरी बनना चाहती हूं। यह अनोखा है और मैं इसे अकेले कर सकती हूं।"
करियर
कैसे ग्रीन का जलपरी का शौक करियर में बदल गया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीन का यह शौक इंस्टाग्राम के जरिये से निकटवर्ती द्वीप लैम्पेडुसा पर नौकरी का प्रस्ताव मिलने के बाद करियर में बदल गया।
उन्हें प्रमाणित जलपरी बनने के लिए पानी के अंदर सांस रोकने, गोता लगाने, चारों ओर घूमने, करतब दिखाने, लोगों को जलीय जीवों की तरह तैरना सिखाना और विभिन्न मछलियों के नाम बताने के निर्देश दिए गए थे।
वह गर्मियों की शुरुआत के समय पानी के अंदर 1 मिनट तक सांस रोक सकती हैं।
बयान
पहले की तुलना में कम पैसे कमाती हैं ग्रीन
ग्रीन का दावा है कि गर्मियों के दिनों में वह लगभग 12 घंटे काम करती हैं, लेकिन पहले की तुलना में वह कम पैसे कमाती हैं।
हालांकि, ग्रीन इस नौकरी से काफी खुश और अच्छा महसूस करती हैं, इसलिए उन्हें कम पैसों का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।
ग्रीन ने कहा, "यह नौकरी जीने के लिए पर्याप्त है और फिर मैं कुछ ऐसा काम कर रही हूं, जो मुझे पसंद है। मेरे लिए ये चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है।"