दुबई में 'पठान' की शूटिंग करते दिखे शाहरुख, वायरल हुआ एक्शन वीडियो
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हो भी क्यों ना, इसके जरिए लंबे समय बाद किंग खान पर्दे पर जो दिखाई देंगे।
सोशल मीडिया पर आज शाहरुख छाए हुए हैं। वजह उनकी फिल्म 'पठान' ही है।
दरअसल, दुबई में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लिया गया शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
'पठान' के सेट से लीक हुए इस वीडियो में शाहरुख एक्शन करते दिख रहे हैं।
वीडियो
शाहरुख का एक्शन सीन हुआ कैमरे में कैद
दर्शक जितने उत्साहित फिल्म 'पठान' के लिए है, उतने ही उतावले वे इसमें शाहरुख का अवतार देखने के लिए हो रहे हैं। शायद यही वजह है कि शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
उनके एक फैन ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियों में शाहरुख को चलती गाड़ी पर फाइट सीन करते देखा जा सकता है। यह देख फैंस कह रहे हैं कि उनका पसंदीदा स्टार डॉन के अवतार में लौट आया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शाहरुख का वीडियो
#Pathan Movie @iamsrk is back with bang 💥 pic.twitter.com/vKlGZ5FVGp
— Shreshth Gehlot (@ShreshthGehlot2) March 10, 2021
पहले वीडियो
पहले भी इंटरनेट पर तहलका मचा चुके हैं शाहरुख के वीडियो
'पठान' के सेट से कुछ दिन पहले भी शाहरुख का एक ऐसा ही वीडियो लीक हुआ था, जिसमें वह खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे थे।
वीडियो में शाहरुख ट्रक पर फाइट सीन की शूटिंग करते नजर आ रहे थे।
दूसरे वीडियो में किंग खान बुर्ज खलीफा के सामने शूटिंग करते दिखे थे।
बता दें 'पठान' पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी शूटिंग दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा में की गई है।
जानकारी
'पठान' में दिखेगा हॉलीवुड स्तर का एक्शन
फिल्म 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं, वहीं फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा यशराज बैनर पर है।
इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
इस फिल्म में हॉलीवुड स्तर का एक्शन नजर आने वाला है। आदित्य चोपड़ा ने फैसला किया है कि वह इसे किंग खान की बेस्ट एक्शन फिल्म बनाकर ही दम लेंगे।
दूसरी तरफ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी इस फिल्म के शानदार एक्शन दृश्यों के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
लोकप्रिय
फिल्म में टाइगर बनकर एंट्री करेंगे सलमान
सलमान खान भी 'पठान' में कैमियो कर रहे हैं। फिल्म में सलमान, शाहरुख को दुश्मनों से बचाते दिखेंगे।
इसमें सलमान का 'एक था टाइगर' वाला लुक देखने को मिलेगा।
इससे पहले भी दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में मेहमान भूमिका निभा चुके हैं। शाहरुख की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में सलमान ने अमन नाम का छोटा सा किरदार अदा किया था। दूसरी तरफ शाहरुख ने सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' में कैमियो किया था।
खुलासा
केआरके ने लीक कर दी फिल्म की कहानी?
खुद को नंबर वन क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान ने हाल ही में 'पठान' की कहानी लीक कर दी।
केआरके ने ट्वीट किया, 'शाहरुख ने बीते तीन-चार सालों से कोई फिल्म नहीं की है। मुझे लगा वह अपनी अगली फिल्म के लिए शानदार कहानी चुनेंगे, लेकिन 'पठान' में शाहरुख रॉ एजेंट बने हैं, जॉन अब्राहम रशियन माफिया और दीपिका पादुकोण पुलिस अफसर। फिर भी शाहरुख सोचते हैं कि फिल्म हिट होगी। आप सच में सीरियस हो भाई?'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए केआरके का ट्वीट
SRK didn’t do film for last 3-4 years, So I thought, he is going to choose a brilliant story for his next film. But story of #pathaan is!
— KRK (@kamaalrkhan) March 5, 2021
SRK is a raw agent.
John is Russian mafia.
Deepika is Cop. And then SRK is expecting that this film will be a hit. Are you really serious bro?
निराशा
दर्शकों की कसौटी परी खरी नहीं उतरी शाहरुख की आखिरी फिल्म
शाहरुख को फिलहाल एक हिट की खास जरूरत है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप रही थी।
2018 में उनकी यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी असफलता के बाद खुद शाहरुख को जोर का झटका लगा था।
उन्होंने कहा था कि अब वह काफी सूझ-बूझ से कदम बढ़ा रहे हैं। वह जल्दबाजी में कोई भी फिल्म साइन नहीं करना चाहते।
तभी अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने में शाहरुख ने काफी समय लिया।