छत्तीसगढ़: प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में कक्षा 12 पास करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई, 2022 निर्धारित की गई है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
22 मई को होगा PET का आयोजन
CG PET आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को 2 से 4 मई तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 22 मई को छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में किया जाएगा।
एडमिशन
PET के माध्यम से किस कोर्स में मिलेगा एडमिशन?
CG PET के जरिए B.Tech (इंजीनियरिंग), B.Tech (डेयरी टेक्नोलॉजी), B.Tech (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग), B.Tech (फूड टेक्नोलॉजी) में एडमिशन होंगे।
इसके अलावा डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा।
CG PET के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित विषय के साथ कक्षा 12 में कम से कम 40 प्रतिशत अंकों प्राप्त किए हों।
बता दें कि मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने वाले आवेदकों को प्रवेश प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
आवेदन
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 150 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, साइन और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज स्कैन करके रख लें।
आवेदन
CG PET के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले CG PET की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
इसके बाद आवेदन पत्र भरने के लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी करने के लिए मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
अब आवेदन पत्र भरने के लिए लॉगिन करें और शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।