नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा। NVS कक्षा छह की चयन परीक्षा सभी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
JNVST का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?
बता दें कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए JNVST का प्रश्न पत्र तीन खंड में बंटा होगा। इस प्रवेश परीक्षा में मेंटल एबिलिटी से 40, अंक गणित खंड से 20 और भाषा से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। मानसिक क्षमता परीक्षण का खंड 50 अंक का होगा और इसके लिए 60 मिनट मिलेंगे। अंक गणित और भाषा अनुभाग का पेपर 30 मिनट का होगा और दोनों ही पेपर 30-30 अंक के होंगे।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं। होम पेज पर आपको JNVST कक्षा छह का एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक मिलेगा, अब इस पर क्लिक करें। यहां कैंडिडेट कॉर्नर में डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जानकारी भरें और सिक्योरिटी कोड का उत्तर भर कर साइन-इन पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर नहीं मिलेगा प्रवेश
बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र और उम्मीदवारों के रोल नंबर सहित तमाम विवरण प्रदान करता है। किसी भी उम्मीदवार को JNV प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रारम्भ किए थे। नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध शिक्षण परियोजना है। 2016-17 के दौरान देश के 27 राज्यों और आठ संघ शासित प्रदेशों के विभिन्न जिलों में 62 नए नवोदय विद्यालय स्वीकृत किए गए और अब इन विद्यालयों की कुल संख्या 661 हो गई है।