जामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 कोर्स में CUET के जरिए मिलेगा एडमिशन
देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नताकोत्तर कोर्स में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 12 मई निर्धारित की है। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
CUET के तहत जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के 10 कोर्स में मिलेगा एडमिशन
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने 10 स्नातक कोर्सेज में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से एडमिशन लेने का निर्णय किया है। इनके नाम इस प्रकार हैं- BA (ऑनर्स) इतिहास BA (ऑनर्स) हिंदी BA (ऑनर्स) (तुर्की भाषा और साहित्य) BA (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज BA (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स BA (ऑनर्स) संस्कृत BVoc (सौर ऊर्जा) BA (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी अध्ययन B.Sc. बायोटेक्नोलॉजी B.Sc. (ऑनर्स) फिजिक्स
2 जून से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं
जामिया यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, डेंटिस्ट्री, और आर्किटेक्चर प्रोग्राम्स में राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के आधार पर एडमिशन लेगी। इनका आयोजन 2 जून से शुरू होगा। छात्र 13 से 15 मई तक जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। क्वॉलिफाइंग परीक्षा का रिजल्ट छात्र स्नातक कोर्सेज के लिए 30 जून तक और स्नातकोत्तर कोर्सेज के लिए 1 अगस्त तक जमा कर सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा में किन छात्रों को चयनित माना जाएगा?
प्रवेश परीक्षा के वर्णनात्मक भाग में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार और प्रवेश के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। वहीं, वस्तुनिष्ठ प्रकार या बहुविकल्पीय प्रश्नों में 15 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार या प्रवेश के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
जामिया मिलिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 700 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन के लिए 550 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
जामिया यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए www.jmicoe.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर एडमिशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब 'New Registration' के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। अब लॉगिन जनरेट करें और वापस पेज पर जाकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क सबमिट करें और सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।