
भारत में स्नैपचैट प्लस सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
क्या है खबर?
स्नैपचैट ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान वाली प्रीमियम सेवा लॉन्च कर दी है। इसमें यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।
कंपनी ने इस सेवा को स्नैपचैट प्लस नाम दिया है, जिसमें यूजर्स को आमतौर पर उपयोग की जाने वाली सुविधा बढ़कर मिलेगी।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में बैज, कस्टम ऐप आइकन, रीवॉच इंडिकेटर के साथ कई सुविधाएं होंगी, जो स्नैपचैट प्लस यूजर्स की पहचान को बाकियों से अलग बनाएगी।
जानकारी
49 रुपये महीने देकर चुनें स्नैपचैट प्लस का सब्सक्रिप्शन
स्नैपचैट प्लस सब्सक्रिप्शन को भारत में स्नैपचैट ऐप के जरिए 49 रुपये प्रति महिने में चुना जा सकता है। बता दें, इस खास सुविधा को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत $3.99 (लगभग 320 रुपये) प्रति माह है।
सुविधा
स्नैपचैट प्लस में मिलने वाली खास सुविधाएं
स्नैपचैट प्लस सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को स्नैपचैट प्लस बैज मिलेगा, जो यह जानकारी देगा कि यह प्रीमियम सदस्य है।
यह प्लान लेने वाले यूजर्स को कस्टम स्नैपचैट आइकन्स सेवा भी मिलेगी। सब्सक्रिप्शन यूजर्स अन्य यूजर्स की चैट हिस्ट्री पर भी पिन कर सकेंगे।
माई स्टोरी मैनेजमेंट सेक्शन में यूजर्स उन लोगों की संख्या को ट्रैक कर सकते हैं, जो उनकी कहानियों को दोबारा देख रहे हैं। हालांकि, यह विशिष्ट यूजर्स के नामों का खुलासा नहीं करता है।
सुविधा
स्नैपचैट प्लस में फ्रेंडशिप प्रोफाइल के लिए मिलेगा एक विशेष बैज
फ्रेंडशिप प्रोफाइल के लिए एक विशेष बैज मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपने किसी दोस्त को अपना नंबर वन बेस्ट फ्रेंड भी पिन कर सकते हैं।
इसके अलावा स्नैप प्लस यूजर्स को स्नैप मैप के लिए घोस्ट ट्रेल्स फीचर मिलता है, इसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्त की लोकेशन और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री जांच सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी।
जैसे-जैसे समय के साथ सर्विस अपग्रेड होगी, स्नैपचैट प्लस यूजर्स को और अधिक विशेष सुविधाएं मिलेंगी
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट ऐप पिछले साल ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।
फीचर्स
कई नए फीचर्स लेकर आई स्नैपचैट ऐप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर हाल ही में कई नए फीचर्स रोलआउट किए गए हैं।
शेयर्ड स्टोरीज फंक्शन भी इन्हीं में शामिल है, जिसके साथ कोई स्टोरी शेयर करने के बाद दूसरे स्नैपचैटर्स को उसमें कॉन्ट्रिब्यूट करने के लिए इनवाइट किया जा सकता है।
स्नैपचैट पैरेंट स्नैप ने हाल ही में शेयरचैट की मोज ऐप से पार्टनरशिप की है और इसकी AR कैमरा किट का MX टकाटक के साथ इंटीग्रेशन किया है।