चीनी बिल्डर ने ग्राहकों को लुभाने के लिए किया महिलाओं के शरीर का इस्तेमाल, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई नई चीज़ बाज़ार में आती है तो सबसे पहले उसका प्रचार-प्रसार किया जाता है, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके।
ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां कुछ न कुछ नया करती हैं। नया करने के चक्कर में ही चीन के एक बिल्डर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उसकी सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है।
जानकारी के अनुसार बिल्डर ने ग्राहकों को लुभाने के लिए महिलाओं के शरीर का इस्तेमाल किया।
विडियो
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वीडियो
दरअसल चीन के नान्निंग शहर में एक बिल्डर ने अपार्टमेंट बेचने के लिए प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन किया था।
आयोजन में बिल्डर ने ग्राहकों को लुभाने के लिए टॉपलेस मॉडल की पीठ पर फ्लोर प्लान पेंट करवा दिया और उसकी प्रदर्शनी लगवा दी।
ग्राहकों को लुभाने के इस तरीक़े को लोग अश्लील बता रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के इस अनोखे तरीक़े की वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर पोस्ट हुआ था वीडियो
Chinese property developer suspended after racy promotional stunt pic.twitter.com/MXrmIFtNsn
— CGTN (@CGTNOfficial) December 6, 2018
टॉपलेस
मॉडल्स के शरीर पर पेंट किए गए हैं तितली और फूल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि मॉडल टॉपलेस हैं और इन्होंने स्कर्ट के अलावा कुछ भी नहीं पहना है।
सभी मॉडलों ने अपने चेहरे पर मुखौटा पहना हुआ है और उनके शरीर पर तितली और फूल पेंट किए गए हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो को दक्षिणी चीन का बताया जा रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह इसकी आलोचना करते हुए शर्मनाक बता रहा है।
सफ़ाई
कंपनी ने मामले में दी सफ़ाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही समय में यह ख़बर आग की तरह पूरे चीन में फैल गई। इसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया।
विरोध के बाद पुलिस के द्वारा जांच के लिए रियल एस्टेट सेंटर को बंद कर दिया गया। पुलिस इस समय मामले की गहनता से जांच कर रही है।
विवाद को बढ़ता देखकर कंपनी ने सफ़ाई देते हुए कहा कि यह केवल ग्राहकों को लुभाने के लिए एक विज्ञापन था।