महिला टी-20 विश्व कप: भारत का विरोधियों के खिलाफ कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर शुक्रवार से महिला टी-20 विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले खिताब के लिए एक बार फिर दावेदारी पेश करती हुई नजर आएगी। भारतीय टीम मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उसके बाद टीम को वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ भिड़ना है। आइए इन सभी टीमों के खिलाफ भारतीय टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड जानते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रहा है शानदार रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 10 में भारतीय टीम को जीत मिली है, वहीं तीन मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दो और भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सात मैच में जीत मिली है और वहीं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम सिर्फ एक मैच को अपने नाम करने में सफल रही हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 20 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 12 में भारतीय टीम को जीत मिली है, वहीं 8 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने चार और भारत ने छह मुकाबले जीते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को छह मैच में जीत मिली है और वहीं वेस्टइंडीज टीम चार मैच अपने नाम करने में सफल रही हैं।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 26 टी-20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम को महज सात में जीत मिली है, जबकि 19 मुकाबले इंग्लैंड टीम ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने तीन और भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चार मैच में जीत मिली है और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 14 मैच अपने नाम करने में सफल रही हैं।
आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है भारत
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक सिर्फ एक टी-20 मैच खेला गया है जिसे भारतीय टीम ने जीता है। इस मैच में मिताली राज ने 51 रन की शानदार पारी खेली थी। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष, हरलीन देओल, शिखा पांडे, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।