आरोन फिंच ने संन्यास के बाद दिया इन खिलाड़ियों को टी-20 कप्तान बनाने का सुझाव
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह टी-20 टीम के कप्तान थे। संन्यास के बाद फिंच ने टी-20 टीम की कप्तानी के लिए दो खिलाड़ियों को नाम सुझाए हैं। फिंच चाहते हैं कि एश्टन टर्नर या फिर ट्रेविस हेड में से किसी एक को टी-20 टीम की कमान सौंपी जाए। बता दें, 30 साल के टर्नर ने अगस्त 2021 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।
ऐसा है दोनों खिलाड़ियों का लिमिटेड ओवर्स करियर
टर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ वनडे में 192 और 18 टी-20 मैचों में 108 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में दो और टी-20 में चार विकेट लिए हैं। टेस्ट टीम में लगातार कमाल कर रहे 29 वर्षीय हेड ने 51 वनडे में 1,823 और 17 टी-20 मैचों में 345 रन बनाए हैं। हेड ने अप्रैल 2022 के बाद से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।