दूसरी बार टी-20 विश्व विजेता बनी इंग्लैंड टीम, अब तक खेले तीन फाइनल मुकाबले
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया है। यह दूसरा मौका है जब इंग्लिश टीम ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले इंग्लैंड 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बनी थी। इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज के बाद सिर्फ दूसरी ऐसे टीम बनी है, जो दो बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीत चुकी हो।
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। टीम के लिए शान मसूद ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाजों में सैम कुर्रन तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाते हुए जीत हासिल की। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 52* रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से रऊफ (2/23) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
2010 में पहली बार विजेता बना था इंग्लैंड
वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप 2010 में इंग्लैंड ने पहली बार ट्रॉफी जीती थी। पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टीम को पहले मैच में वेस्टइंडीज से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद इंग्लैंड ने ऐसी अजेय रफ्तार पकड़ी जो खिताबी जीत पर जाकर खत्म हुई। फाइनल में इंग्लैंड (148/3) ने ऑस्ट्रेलिया (147/6) को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था। इंग्लैंड ने क्रेग किसवेटर (63) और केविन पीटरसन (47) की पारियों की बदौलत खिताबी जीत हासिल की थी।
2016 में उपविजेता रही थी इंग्लैंड टीम
भारत में आयोजित हुए छठे संस्करण (2016) में इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने अच्छा खेल दिखाया था और टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। उस विश्व कप में इंग्लैंड ने केवल दो मैच (पहला और फाइनल) हारे, और दोनों ही मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ थे। फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स की शुरुआती चार गेंदों पर कार्लोस ब्रेथवेट ने छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को विजेता बनाया था।
टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड का प्रदर्शन
इंग्लैंड ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया। हालांकि, दूसरे मैच में टीम को आयरलैंड के खिलाफ चौंकाने वाली हार मिली। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने उनके विश्व कप अभियान को प्रभावित किया। सुपर-12 के अंतिम दोनों मैच जीतकर टीम ने वापसी की। अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अंतिम क्षण में जीत मिली, जिससे वह NRR में पिछड़ गया और यहां इंग्लैंड बाजी मार ले गया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।