
पुणे: कूरियर बॉय बनकर घर में घुसे युवक ने किया युवती से रेप, पुलिस ने दबोचा
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में पुणे के कोंढवा इलाके में रेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पॉश सोसाइटी में एक युवक कूरियर बॉय बनकर घुस गया और 25 वर्षीय युवती से रेप किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात को बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे अंजाम दिया गया था। उस समय युवती घर में अकेली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
रेप
हस्ताक्षर लेने के बहाने घर में घुसा
पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में युवती अकेली थी, जब आरोपी युवक जब उनके घर पहुंचा तो महिला ने कूरियर होने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने जोर देकर कहा कि हस्ताक्षर की जरूरत है। इसके बाद वह घर में घुस गया और महिला पर स्प्रे छिड़क दिया। महिला को बेहोश करने के बाद आरोपी ने रेप किया और मोबाइल से एक सेल्फी लेकर संदेश छोड़ा, "मैं फिर वापस आऊंगा।"
जांच
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) 64, 77 और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में 10 टीम लगी हुई है, जिसमें 5 क्राइम ब्रांच और 5 जोनल टीम शामिल है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे से आरोपी को ढूंढा है। महिला के फोन में एक सेल्फी भी मिली है।