
2004 में हरी पिच बनाई तो गांगुली ने चोट का बहाना बनाकर नहीं खेला टेस्ट- क्यूरेटर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारत ने 2004 में नागपुर में टेस्ट खेला था जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली नहीं खेले थे। रिपोर्ट्स थीं कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ मतभेद के चलते गांगुली ने मैच छोड़ा था।
हालांकि, अब नागपुर के पूर्व क्यूरेटर किशोर प्रधान ने अलग ही कहानी बताई है। 83 साल के प्रधान ने दावा किया कि मैच के लिए हरी पिच मिलने के कारण गांगुली ने चोट का बहाना बनाकर मैच नहीं खेला था।
बयान
हरी पिच देखने के बाद नहीं खेले गांगुली- प्रधान
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए प्रधान ने कहा, "मैंने हरी पिच बनाई थी और गांगुली से कहा था कि उन्हें इसी पर खेलना होगा। गांगुली ने दोनों टीमों की मजबूती और कमजोरी को लेकर मुझसे बात की थी, लेकिन पिच नहीं बदली जा सकती थी। बाद में गांगुली ने चोट के चलते मैच नहीं खेला।"
ऑस्ट्रेलिया ने 342 रनों से मैच जीता था। मैच में गिरे 35 में से 23 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे।