Page Loader
अंडर-19 विश्व कप: भारतीय महिला टीम ने स्कॉटलैंड को 83 रन से हराया
भारतीय महिला टीम ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत (तस्वीर: ट्विटर/@JayShah)

अंडर-19 विश्व कप: भारतीय महिला टीम ने स्कॉटलैंड को 83 रन से हराया

Jan 18, 2023
08:18 pm

क्या है खबर?

महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे मैच में टीम ने स्कॉटलैंड को 83 रन से हरा दिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। गोंगडी तृषा ने 57 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने 33 रन बनाए। कैथरीन फ्रेजर को दो सफलता मिली। स्कॉटलैंड की टीम 13.1 ओवर में 66 रन पर ऑल-आउट हो गई।

भारतीय महिला टीम

भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी

भारतीय महिला टीम के लिए मन्नत कश्यप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। उनके अलावा अर्चना देवी ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। सोनम यादव को मैच में दो विकेट मिले। तीता साधु और सोप्पाधंडी यशश्री को एक भी विकेट नहीं मिला। भारतीय गेंदबाजों के सामने स्कॉटलैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया।

शेफाल वर्मा

भारत ने सुपर-6 में जगह पक्की की

इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-6 में जगह पक्की कर ली है। हालांकि, टीम के लिए शेफाली वर्मा कुछ खास नहीं कर पाई। मुकाबले में भी वह कोई खास कमाल नहीं कर पाई और दो रन के निजी स्‍कोर कैच आउट हो गई। 34 रन पर दो विकेट गिरने के बाद त्रिशा और ऋचा घोष के बीच 70 रनों की साझेदारी बनी। जिसके दम पर भारत ने अपने 100 रन पूरे किए।

महिला क्रिकेट

मन्‍नत कश्‍यप की शानदार गेंदबाजी

लक्ष्‍य का बचाव करने के दौरान भारत के लिए मन्‍नत कश्‍यप ने चार विकेट निकाले। स्‍कॉटलैंड के शुरुआती पांच में से चार बल्लेबाजों को मन्‍नत ने ही आउट किया। इसके बाद मध्‍यक्रम को निपटाने की जिम्‍मेदारी अर्चना देवी ने उठाई। उन्‍होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद सोनम यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। इससे पहले भारतीय टीम ने UAE और दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी है।

UAE

UAE के खिलाफ मिली थी शानदार जीत

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने UAE के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल की थी। ग्रुप D में महिला टीम की भिड़त UAE से थी। टूर्नामेंट के इस 9वें मैच में UAE ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की महिला अंडर-19 टीम ने 3 विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में UAE अंडर-19 टीम 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 97 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को मुकाबले में 122 रनों की बड़ी जीत मिली।