महिला क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिलाओं की टी-20 त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से हो जाएगी।
इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से बफेलो पार्क में होगा।
अगले महीने महिलाओं का टी-20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में ही खेला जाना है। ऐसे में यह सीरीज सभी टीमों के लिए अहम होगी।
आइए पहले टी-20 की ड्रीम 11, प्रीव्यू और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
मेजबान टीम एनेके बॉश और टैजमिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। वहीं लौरा वोल्वार्ड्ट शीर्षक्रम में अपनी भूमिका निभाएंगी।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के पास मरिजन कप्प और शबनम इस्माइल के रूप में दो उम्दा तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
संभावित एकादश: सुने लूस (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, क्लो ट्रायोन (उप-कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, शबनम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, मरिजन कप्प, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
भारत
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
लम्बे समय के बाद तेज गेंदबाज शिखा पांडे की टीम में वापसी हुई है। वह रेणुका ठाकुर के साथ जोड़ी बनाती हुई दिख सकती है।
इस समय अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले रही ऋचा घोष के बदले यास्तिका भाटिया विकेटकीपर के तौर पर खेल सकती है।
संभावित एकादश: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे।
हेड-टू-हेड
भारतीय महिला टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमें कुल 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से भारतीय टीम ने आठ मैच जीते हैं। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को चार में जीत मिली है।
इनके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है, जबकि दो मैच रद्द हुए हैं।
आखिरी बार 2021 में दोनों देशों के बीच कोई टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे प्रोटियाज टीम ने 2-1 से जीता था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 27.18 की औसत और 123.04 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 30.83 की औसत से 185 रन बनाए हैं।
प्रोटियाज कप्तान लूस ने भारत के खिलाफ 22.25 की औसत से 267 रन बनाए हैं।
शबनम इस्माइल ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 115 विकेट ले लिए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया और सिनालो जाफ्ता।
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट और जेमिमा रोड्रिग्स।
ऑलराउंडर्स: मरिजन कप्प और दीप्ति शर्मा।
गेंदबाज: रेणुका ठाकुर, शबनम इस्माइल और शिखा पांडे।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मुकाबला 19 जनवरी ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।