टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने दूसरी बार जीता खिताब
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने दूसरी बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं पाकिस्तान का दूसरी बार इस फॉर्मेट का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। जानिए मैच में बने रिकॉर्ड्स।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। टीम के लिए शान मसूद ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाजों में कर्रन तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाते हुए जीत हासिल की। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 52* रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से रऊफ (2/23) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
मैच में गेंदबाजों का रहा बोलबाला
इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से गेंदबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा। इंग्लैंड की ओर से कर्रन ने 3.00 और आदिल ने 5.50 की किफायती इकॉनमी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांधे रखा। तीसरे गेंदबाज जोर्डन की इकॉनमी भी 6.80 की रही। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कम स्कोर के बावजूद पूरा दम लगाया। शादाब ने जहां 5.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की तो वहीं अफरीदी और रऊफ ने क्रमशः 6.00 और 5.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।
दोनों नॉकआउट मुकाबलों में आदिल का दमदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में आदिल ने चार ओवर गेंदबाजी की और केवल 22 रन खर्च करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें कप्तान बाबर का अमूल्य विकेट भी शामिल रहा। बीच के ओवर्स में जब उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, साथ ही इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। इस विश्व कप के दोनों नॉकआउट मुकाबलों में आदिल ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के खिलाफ (1/20) सेमीफाइनल में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी।
विश्व कप फाइनल में कर्रन का कारनामा
कर्रन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 12 रन खर्च करते हुए तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इस मुकाबले के दौरान ही इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। वे टी-20 विश्व कप के किसी एक संस्करण में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (13) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रेयान साइडबाटम (10 विकेट, 2010) ग्रीम स्वान (10 विकेट, 2010) और डेविड विली (10 विकेट, 2016) को पछाड़ा।
विश्व कप में कर्रन का यादगार प्रदर्शन
इस मुकाबले में कर्रन ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी। वे टी-20 विश्व कप में सबसे कम रन देकर तीन विकेट (3/12) लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस (2012) की बराबरी हासिल की। इस फॉर्मेट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (3/9) सबसे कम रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2012 संस्करण में ये कारनामा अंजाम दिया था।
आदिल का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए बाबर, चौथी बार बने शिकार
बाबर इस पारी के दौरान एक बार फिर आदिल का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए और इस फॉर्मेट में चौथी बार उनका शिकार बने। इस मैच में वे संकटकाल में 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। बाबर बतौर बल्लेबाज इस विश्व कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इस विश्व कप की सात पारियों में उन्होंने 17.57 की बेहद साधारण औसत से केवल 123 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक (93.89) रेट 100 से ऊपर भी नहीं जा पाया।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
शादाब, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (98) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (97) को पीछे छोड़ा। आदिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक मेडन ओवर (4) फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने स्वान की बराबरी हासिल की। कर्रन, इंग्लैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सातवें सबसे ज्यादा विकेट (41) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोईन अली (40) को पीछे छोड़ा।