
टी-20 विश्व कप: फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, जानिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है।
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए शान मसूद की 38 रनों की पारी की मदद से आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (52*) की अर्धशतकीय पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है।
आइए इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सलामी जोड़ी
बाबर और रिजवान ने किया निराश
कप्तान बाबर आजम और उनके साथी मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में निराश किया। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े।
इस बीच रिजवान सिर्फ 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पूरे टूर्नामेंट में लय तलाश रहे बाबर 28 गेंदों में 32 रन ही बना सके।
इन दोनों की धीमी बल्लेबाजी के कारण ही पाकिस्तान पॉवरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 39 रन ही बना सकी।
मसूद
एक बार फिर मसूद ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए शान मसूद ने एक बार फिर जुझारू पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 38 रन बनाए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद ने सात मैचों में 43.75 की औसत और 118.24 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं।
वह इस विश्व कप में भारत, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी दबाव में अच्छी बल्लेबाजी कर चुके हैं।
गेंदबाजी
सैम कर्रन और आदिल राशिद ने की उम्दा गेंदबाजी
पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले सैम कर्रन ने आज तीन विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने इस संस्करण में छह मैचों में 11.38 की औसत और 6.52 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट हो गए हैं।
लेग स्पिनर आदिल राशिद 22 रन देकर दो सफलताएं हासिल किए। इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडेन किया।
राशिद और कर्रन की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
गेंदबाजी
हारिस रउफ ने नई गेंद से दिलाई सफलताएं
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से सफलताएं दिलाकर अच्छा संघर्ष दिखाया। शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ओवर में ही एलेक्स हेल्स का विकेट ले लिया।
वहीं हारिस रउफ ने पॉवरप्ले में दो ओवर फेंके और 10 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने फिलिप साल्ट और जोस बटलर के विकेट लिए।
रउफ ने अंत तक उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 23 रन देकर दो विकेट लिए।
स्टोक्स
स्टोक्स ने खेली उम्दा पारी
इंग्लैंड ने जोस बटलर की 17 गेंदों में 26 रनों की पारी की मदद से तेज शुरुआत की। हालांकि, इस बीच इंग्लैंड ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए।
अनुभवी स्टोक्स ने टिककर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की झोली में एक ओर विश्व कप का खिताब लाने में अहम योगदान दिया।
उन्होंने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन अंत में तेजी से रन जोड़कर जीत दिला दी। उन्होंने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 52* रन बनाए।