Page Loader
नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने यौन शोषण के आरोप में संदीप लामिछाने पर लगा बैन हटाया
संदीप लामिछाने पर नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप लगा है (फोटो: ट्विटर/@Sandeep25)

नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने यौन शोषण के आरोप में संदीप लामिछाने पर लगा बैन हटाया

Feb 01, 2023
07:50 pm

क्या है खबर?

नेपाल क्रिकेट बोर्ड (CAN) ने क्रिकेटर संदीप लामिछाने का निलंबन वापस ले लिया है। इससे अब उन्हें नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ घर में नेपाल की आगामी क्रिकेट विश्व कप लीग-2 त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने का मौका मिल सकता है। लामिछाने पर पिछले साल सितंबर में एक नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था और CAN ने उन पर बैन लगा दिया था।

बयान

नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

CAN के महाप्रबंधक ब्रिटेंट खनाल ने ईएसपीएन-क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, "निलंबन हटाने और लामिछाने को ट्राई सीरीज में खेलने की अनुमति देने का निर्णय इस शर्त के साथ था कि अदालत उन्हें जो समय सीमा दी है, वे उसका सम्मान करेंगे। अदालत ने संदीप को जनवरी में जमानत दी थी। अगर नेपाल को विदेशी दौरे पर जाना होगा तो लामिछाने की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि अदालत ने उन्हें इसकी अनुमति दी है या नहीं।"

मामला

क्या है पूरा मामला?

लामिछाने पर साल 2022 के सितंबर में एक नाबालिग का यौन शोषण करने का आरोप लगा था। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था और उन्हें बोर्ड ने निलंबित कर दिया था। वह काफी समय तक हिरासत में भी रहे। सुनवाई के बाद उन्हें 15,300 अमेरिकी डॉलर (12.53 लाख रुपये) पर जमानत दी गई। अंतिम फैसला आने तक उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। लामिछाने ने जांच में सहयोग करने की बात कही थी।

नेपाल क्रिकेट 

नेपाल के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक 

22 वर्षीय लामिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान थे जब उन पर ये आरोप लगा था। वह उस समय वेस्टइंडीज की लीग क्रिकेट कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे थे। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), बिग बैश लीग (BPL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) और CPL सहित दुनिया के में टी-20 लीग में खेलने वाले नेपाल के एकमात्र खिलाड़ी हैं। एक समय इन्हें दुनिया का सबसे शानदार लेग स्पिन गेंदबाज भी माना जाता था।

आंकड़े 

लामिछाने के आंकड़े 

लामिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए 30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 15.57 की औसत से 69 विकेट झटके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/11 विकेट रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 44 मैच में 85 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 136 मैच खेले हैं और 193 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है और तीन विकेट लिए हैं।