टी-20 विश्व कप: सैम कर्रन बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, शानदार रहा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के सैम कर्रन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने पूरे ओवर खेलने के बावजूद 137/8 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (52*) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट से मैच जीत लिया। कर्रन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। उनकी उपलब्धि और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने कर्रन
कर्रन ने मैच के पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर ही मोहम्मद रिजवान का विकेट ले लिया। इसके बाद उन्होंने टिककर बल्लेबाजी कर रहे शान मसूद को लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं उन्होंने अपना तीसरा विकेट मोहम्मद नवाज के रूप में लिया। कर्रन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
कर्रन ने चटकाए कुल 13 विकेट
सैम कर्रन ने इस टूर्नामेंट में छह मैचों में 11.38 की औसत और 6.52 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। वह टी-20 विश्व कप के किसी एक संस्करण में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रेयान साइडबाटम (10 विकेट, 2010) ग्रीम स्वान (10 विकेट, 2010) और डेविड विली (10 विकेट, 2016) को पीछे छोड़ा है।
कर्रन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
24 वर्षीय कर्रन 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन 2010 में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन चुके हैं। कर्रन टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इरफान पठान (3/16, साल 2007) और जोश हेजलवुड (3/16, साल 2021) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
शानदार चल रहा है कर्रन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
कर्रन के अब 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.75 की औसत और 7.71 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट हो गए हैं। इस बीच एक फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में अपने साथी खिलाड़ी मोईन अली (40) के पीछे छोड़ दिया है। वह फिलहाल इंग्लैंड की ओर से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।