बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए आयरलैंड की टीम घोषित
बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे पर होने वाले टेस्ट मैचों के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। इसमें जिम्बाब्वे टीम के पूर्व बल्लेबाज पीटर मूर को भी जगह मिली है। मूर ने जिम्बाब्वे के लिए आठ टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जोसुआ लिटिल इन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेना है। आयरलैंड को 4-8 अप्रैल को बांग्लादेश के खिलाफ इकलौता टेस्ट खेलना है।
ऐसी है टेस्ट मैचों के लिए आयरलैंड की टीम
टेस्ट मैचों के लिए टीम: एंडी बल्बर्नी (कप्तान), कर्टिस कैंफर, मूरे कोमिंस, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रेस, एंड्रयू मैकब्रायन, बैरी मकार्थी, जेम्स मैकोलम, पीटर मूर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, मार्क अडेयर और मैथ्यू फोस्टर। आयरलैंड की टीम 2019 के बाद पहली बार टेस्ट खेलती दिखेगी। उन्होंने अब तक केवल तीन ही टेस्ट खेले हैं। टेस्ट के लिए जो टीम घोषित की गई है उसमें मैथ्यू फोस्टर केवल श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए चुने गए हैं।