ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। लंबे समय तक सफेद गेंद क्रिकेट में कप्तान रहे इस बल्लेबाज ने सभी प्रारूपों में 254 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी-20 मैच खेले। इस सलामी बल्लेबाज ने 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ-साथ 55 वनडे मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया। आइए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने क्या कहा?
फिंच ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, "मैं यह महसूस करता हूं कि 2024 में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप तक नहीं खेलूंगा। अब पद छोड़ने का सही समय है और टीम को उस आयोजन की योजना बनाने और निर्माण करने का समय देना चाहिए।" पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।"
महानतम खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना सम्मान की बात- फिंच
फिंच ने कहा, "टीम की सफलता वह है जिसके लिए आप खेल खेलते हैं। 2021 में टी-20 विश्व कप की पहली जीत और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट विश्व कप जीतना मेरे जीवन की खास यादें हैं जिन्हें मैं सबसे ज्यादा संजोकर रखना चाहूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "12 साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना विशेष रहा। करियर के दौरान कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है।"
ICC मेंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द डिकेड के लिए नामित हो चुके हैं फिंच
फिंच ने पिछले साल सितंबर में अपने वनडे करियर का अंत किया, लेकिन उन्होंने टी-20 में खेलना जारी रखा था। फिंच सफेद गेंद क्रिकेट के सुपरस्टार थे। 2020 में उन्हें 'ICC मेंस टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द डिकेड' अवार्ड के लिए नामित किया गया था।
हाल ही में BBL खेलते दिखे थे फिंच
टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया टीम का सफर निराशाजनक रहा था और टीम सुपर-12 से आगे भी नहीं बढ़ सकी थी। इसके बाद से ही फिंच के टी-20 करियर के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वे अभी संन्यास नहीं लेंगे और बिग बैश लीग (BBL) में खेलेंगे। BBL 12 में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 15 पारियों में लगभग 39 की औसत से कुल 428 रन बनाए थे।
ऐसा है फिंच का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कंगारू जर्सी में अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें 34.28 की औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से 3,120 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2021 में खेला गया टी-20 विश्व कप जीत चुकी है।
फिंच के नाम है टी-20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे बड़ी पारी, पारी में जमाए थे 10 छक्के
फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी इस लाजवाब पारी में 226.31 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के जमाए थे। तब उन्होंने सर्वोच्च टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, जो आज भी कायम है। इस अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की तीसरी सबसे बड़ी पारी भी फिंच के ही नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रन बनाए थे।